आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के निर्देश पर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने एक दिन का सफल राशन दुकान बंद कर समस्या को निदान कराने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम अध्यक्ष नान एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के निर्देश पर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने एक दिन का सफल राशन दुकान बंद कर समस्या को निदान कराने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम अध्यक्ष नान एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ राज्य के राशन दुकानदार लगातार लंबे समय से कमीशन वृद्धि छतीपुर्ती एवं सर्वर की समस्या से जुझ रहे हैं और सरकार को बार बार मिलकर मांग पत्र सौप रहे हैं पर सरकार जन वितरण प्रणाली के संचालकों को नजर अंदाज करतें आ रही है पर जन वितरण प्रणाली संचालक सरकार से नाराज़ हुए मतलब सरकार को पटकनी दे सकते हैं पिछले रमनसिंह को कमीशन वृद्धि के लिए बोलें धरना प्रदर्शन किये पर सुनवाई नही की जनवितरण प्रणाली संचालक सरकार के खिलाफ माहोल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आ गई इस बात की पुष्टि भुपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव हार में राशन दुकानदार को दोषी ठहराया तब यही शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बेनर तले बार बार तत्कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे के पास बार बार कमीशन बढ़ाने कोरेना काल में जान जोखिम में डालकर जनता का सेवा का हवाला दिया निवेदन किये पर अगले बार सरकार बनाओं तो बढ़ाऊंगा तत्कालीन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दुकानदार को दुकानदार ने भुपेश बघेल को सरकार बदलने की बात उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए बोल दिया था और भुपेश सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जनवितरण प्रणाली संचालकों ने माहोल बिगाड़ना प्रारंभ कर दिया और सरकार गीर गई वर्तमान भाजपा साय सरकार के लिए राशन दुकानदारों ने छत्तीसगढ़ के आम मतदाताओं में माहोल बनाया और भाजपा की सरकार बन गई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार को शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने बधाई देने मिला और साथ में 20 वर्ष से दुकानदार का कोई भी सरकार कमीशन नही बढाई है आप से आसा है कमीशन कम से कम केन्द्र सरकार के बराबर 90 रुपया प्रति क्विंटल चांवल शक्कर नमक चना गुड़ वितरण में कर दें जिससे दुकानदार की ग़रीबी में थोड़ा सहारा हो जायेगा तब मुख्यमंत्री जी समय मांग किया था।
अब दो साल होने जा रही है सभी का आय में वृद्धि किया गया है बस उचित मूल्य दुकान संचालक के कमीशन में बस नही किया जाता है और किया है और उल्टा मशीन की जटिलता और बिना संसाधन के तीन माह का राशन वितरण कराने दबाव बनाया गया है जिससे जनता एवं दुकानदार सभी परेशान हैं साय सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश जनता में चांवल वितरण के खराब बेवस्था और प्रयाप्त संसाधन मुहैया करायें बिना जबरदस्ती से जनता आक्रोश में है वही दुकानदार महिनों से बेगारी और कम पैसे में डर से काम तो कर रहे हैं पर अंदर घाव सरकार के खिलाफ बन रहा है इसी कारण आज सांकेतिक सरकार को चेताते हुए एक दिन पुरी तरह राशन की दुकान बंद कर अपने तीन महत्वपूर्ण मांग जीसमे केन्द्र के बराबर 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन चांवल शक्कर नमक चना गुड़ छत्तीसगढ़ मद में सिघ्र प्रदान करें, भंडारण और तौलन में छती होती है इसलिए 1% कम से कम छतीपुर्ती दें,और वर्तमान समय 6 बार फिंगर स्केन के कारण वितरण में देरी हो गई है जनता दुकानदार पर ही आक्रोश ब्यक्त कर छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर दुकानदार को जान-माल का नुक़सान करने में उतारु हो गये है
इसलिए मशीन अपडेट करते तक मेनुअल वितरण कराने आदेश जारी किया जायें उक्त मांग के समर्थन में एक दिवसीय दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री खाद्य मंत्री सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ शासन को प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू महासचिव विशेष बंजारे बोडला अध्यक्ष नरोत्तम यादव कवर्धा अध्यक्ष राम गणेश निषाद जिला संयोजक योगदत्त साहू मिडिया प्रभारी प्रकाश नामदेव बलदाऊ ठाकुर अष्टसिद्धि जांगड़े व बडी संख्या में राशन दुकानदार एवं विक्रेता धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कबीरधाम एवं फुड अफ़सर को ज्ञापन सौंपा गया है।