कवर्धा -: आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन नेशनल कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राशन दूकानदार संघ के सहमति से कबीरधाम जिला के निर्णय के पालन में जिला के पंडरिया ,बोडला ,सहसपुर लोहारा ,कवर्धा विकास खण्ड अध्यक्षों ने अपने -अपने ब्लाक मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय 5 मांग जिसमें अब तक 30 रुपए प्रति क्विंटल चावल वितरण में कमीशन 2004 से दिया जा रहा है जबकी शक्कर में 5 रुपए प्रति क्विंटल कमिशन मिट्टी तेल में 37 पैसा प्रति लीटर नमक नि:शुल्क एम डी एम पुरकपोषण जैसे अन्य योजना भी नि:शुल्क कार्य कराया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय उचित मूल्य दूकान संचालको का माली हालत बेहद खराब है ।परिवार के जरुरतें तो दूर खाने को लालें पड़े हैं बेहद कम और वह भी ऊधारी में काम लिया जा रहा है।
इस लिए छत्तीसगढ़ सरकार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री जी प्रति क्विंटल कम से कम 250 रुपए प्रति क्विंटल कमिशन दिया जाये । साथ बारदाना का राशि सिघ्र प्रदान किया जाए और 5% छतीपुर्ती दिया जाये और विक्रेता को 30,000 महिना मान्यदेय तौल वाहक को कलेक्टर दर माहवार मान्यदेय छत्तीसगढ़ सरकार प्रदान करने की मांग के साथ EC/act की धारा 3/7 को जमानती करने का 5 बिंदू के मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया । वही आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन नेशनल कमेटी के 9 सुत्रीय मांग माननीय प्रधानमंत्री के नाम आज के धरना-प्रदर्शन कर सभी ब्लॉक स्तरीय शासकीय उचित मूल्य दूकानदार संघ ने बडी संख्या में उपस्थित होकर मांग पत्र सौंपा गया है।
आज के धरना प्रदर्शन का समर्थन छत्तीसगढ़ राज्य राशन दुकानदार संघ ने समर्थन पर उचित मूल्य दूकान बंद रखी गई जिससे कार्डधारी को राशन नहीं मिल पाया । कोटेदार अपने मांग को लेकर विभिन्न चरणों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने सहमति बनाई है प्रथम चरण में 4 जुलाई को ब्लाक स्तर 11 जुलाई को जिला स्तरीय 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने तैयारी किया गया है तब भी मांग पुरी नहीं होती है तो देश भर के 5 लाख 80 हजार कोटेदार 2 अगस्त को दिल्ली में सांसद भवन का घेराव करने तैयारी की जा रही है! आज के ब्लाक स्तर के धरना-प्रदर्शन पुरी तरह सफल रहा बारिश के बाद भी बडी संख्या में कोटेदार धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।