प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ अन्य संघ के विरोधी लोग सडयंत्र कुटील चाल से पदाधिकारी को बदनाम कर भवन को कब्जाने न्यायालय का अपमान कर असंवैधानिक कार्य कर मिथ्या दबाव की राजनीति पर उतर आए हैं।
प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ अन्य संघ के विरोधी लोग सडयंत्र कुटील चाल से पदाधिकारी को बदनाम कर भवन को कब्जाने न्यायालय का अपमान कर असंवैधानिक कार्य कर मिथ्या दबाव की राजनीति पर उतर आए हैं।
कवर्धा -: कबीरधाम जिला जब गठन हुई तब भी और आज भी पत्रकारों में विभिन्न संगठन है और तब से लेकर आज तक कबीरधाम जिला के पत्रकार एक दुसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते और अलग अलग संगठन बना कर अपने अपने अपने संघ के साथ कार्य कर रहे हैं उसी कड़ी में 2007 में कबीरधाम जिला के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश वर्मा डी एन योगी के नेतृत्व में प्रेस क्लब का गठन हुआ और पंजीयक से पंजीयन कराया गया तब से क्लब संचालित हो रहा है और प्रेस क्लब कवर्धा का विरोध तब से लेकर आज तक विरोध कर हर बार प्रकाश वर्मा के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं वर्तमान विरोधी ,जबकि ये सभी अलग अलग संगठन बना कर जिला के सभी रहवासी में अपने धौंस दिखाते घुमते है!विभिन्न अनैतिक कार्य में लगे रहते हैं !अधिकारी व्यवसाय व प्रशासनिक राजनीतिक व्यक्तियों को धौंस दिखाते हुए अनेक प्रकार का वाद विवाद में संलिप्त रहते हैं इसी कड़ी में अनेक संवैधानिक कार्य करते हुए पुलिस तक में इनके खिलाफ अपराध दर्ज हो चुका है! अपने आदत से बाज नहीं आते हुए प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ विभिन्न झुठी मनगढ़ंत कहानी रच कर तरह तरह प्रशासन में दबाव बना कर गलत काम कराने और प्रेस क्लब कवर्धा के भवन को कब्जाने की प्रयास कर रहे हैं! जबकी ये सभी अलग अलग संगठन बना कर कार्य कर रहे हैं इसी कारण इनके चरित्र संदेहास्पद सदा रहा है जिला प्रेस क्लब कवर्धा हमेशा सम्मानित संस्था रहा है और सम्मानित चरित्र संस्था के लिए होना आवश्यक है तभी सदस्यता प्रदान करती है और प्रेस क्लब कवर्धा जब से गठित है तब से कवर्धा में भवन बनाने सभी निर्वाचित नेताओं ने सहयोग किया जिसमें प्रमुख रूप से पुर्व मुख्यमंत्री वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमनसिंह जी का विशेष योगदान रहा डां.सियाराम साहू जी तत्कालीन संसदीय सचिव पार्षद व वर्तमान संरक्षक चुनवा खान एवं तत्कालीन वन मंत्री मोहम्मद अकबर के योगदान से भवन निर्माण हुआ है तब से विरोधी संगठन के लोग सुनियोजित होकर जिला प्रेस क्लब कवर्धा एवं अध्यक्ष प्रकाश वर्मा व अन्य पदाधिकारी के खिलाफ विभिन्न झुठी आरोप लगाते हैं और बदनाम कर रहे हैं और षड्यंत्र कर प्रेस क्लब के भवन को हथियाना चाहते हैं! जबकी ये षडयंत्रकारी लोगों के चाल चरित्र किसी भी संगठन में रहने लायक नहीं है इसी कारण इन्हें जिला प्रेस क्लब में सदस्यता नहीं दी जा सकती है क्योंकि यह सभी अलग अलग संगठन बना कर स्वंभू बने हैं ये कभी अपनी हिसाब किताब सार्वजनिक नहीं करते हैं बस इन्हें हिसाब किताब जिला प्रेस क्लब का चाहिए इन्हें प्रकाश वर्मा व उनके पदाधिकारी का हिसाब चाहिए और इन्हें प्रेस क्लब भवन में ताला लगवाने है इसके लिए ये हर कानुन को तोड सकते हैं संविधान का धज्जियां उडा सकते हैं ! जबकी ये धरना प्रदर्शन कारी जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सदस्य भी नहीं है पर भी इन्हें हिसाब चाहिए जबरदस्ती ये किसी भी घर में घुसकर घर मालिक को ये बाहर निकाल बाहर कर सकते हैं इनकी मांग यही है और वह तब जब यही अविनाश सिंह ठाकुर इसी तरह फर्जी गलत मांग करते हुए पत्रकार का प्रभाव दिखाते हुए जिला प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ झुठी मुकदमा पंजीयक न्यायालय में दायर किया है मामला लंबित है बाऊजुद विरोधी के साथ मिलकर न्यायालय का अवमानना करते हुए फिर से झुठी षड्यंत्र कर पुनः दबाव का मामला बना कर प्रेस क्लब एवं पदाधिकारी को बदनाम कर भवन को कब्जाने का मात्र अभियान चला रहे हैं जबकी एक एक रुपया का हिसाब किताब बैठक व निर्वाचन का कार्य प्रेस क्लब के सदस्य एवं संबंधित संस्थान को निर्धारित समय पर प्रस्तुत किया जाता है पर ये संस्था से बाहरी है इन्हें क्यों जानकारी दिया जायेगा नियम यही कहता है।