दिनाक 17/06/22 को जिला मुख्यालय में जीवनदीप कर्मचारी कल्याण संघ जिला कबीरधाम का बैठक सम्पन्न हुआ बैठक के बाद सभी कर्मचारी जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा जी से मुलाकात कर जीवन दिप समिति के कर्मचारियों सुरेश साहू जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर साहब को कर्मचारियों की समस्याओं और निम्न वेतन को लेकर विषय रखा जिसमे कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा जी ने बताते हुए कहा कि जीवन दीप समिति के कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया साथ ही वेतन विसंगति की बात रही तो उस पर सभी समितियों की अनुसंशा के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।
वही जिला अध्यक्ष कबीरधाम एव संस्थापक सुरेश साहू ने प्रदेश प्रवक्ता विकास कुर्रे ने छत्तीशगढ़ प्रदेश छत्तीशगढ़ वित्त संहिता भाग 2 के परिशिष्ठ -6 के नियम 43 में निहित प्रावधानों के अधीन श्रमायुक्त छत्तीशगढ़ शासन रायपुर द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 2(घ) में निहित प्रावधान सह पठित श्रम विभाग की अशिसूचना क्रमांक /3761/613/16-ए/82 दिनांक 25/05/82 के अनुसार कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीशगढ़ रायपुर द्वारा जारी अशिसूचना क्रमांक /आठ/न्यू0वे0/श्र0अ0/2022/1897 दिनाक 25/03/2022 द्वारा निर्धारित दर के हिसाब से जीवन दीप समिति के कर्मचारियों का भुगतान करने की मांग की एवम ज्ञापन पत्र दिया गया ।
संतोष देवांगन, विकास कुमार, विककी दुबे मंजुला ईसाई, प्रह्लाद धुर्वे, वेदमती साहू, संजय दास, यशवंत मानिकपुरी, गोपाल दास मानिकपुरी, गेंदलाल साहू, वीरसिंह पोर्ते, एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे जिलाधीश महोदय के समक्ष ।