पंडरिया- पंडरिया विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र बिरकोना के शास. प्राथमिक शाला रहमान कापा में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ बाल संसद का गठन शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर के नेतृत्व में किया गया। आज प्रार्थना सभा में बच्चों को बाल संसद के गठन की पूरी प्रक्रिया को बताया गया। प्रियांशु श्याम (5वी) प्रधानमंत्री चुना गया। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री कु. सुप्रिया, जल एवं पर्यावरण मंत्री कु. श्वेता, सांस्कृतिक मंत्री यश, शिक्षा मंत्री विनयराज, खेल मंत्री आकाश व अर्पिता, बागवानी मंत्री अंकित, खाद्य मंत्री गजराज, खोया पाया विभाग कु. जान्हवी, सज्जा विभाग कु. अंजना, वंदना विभाग कु. हिमांशी को सर्वसम्मति से समस्त पदों पर मनोनयन किया गया।
कक्षा प्रभारी का चयन किया गया। शिक्षक द्वारा उक्त सभी बच्चों का पुष्पगुच्छ, मुंह मीठा के साथ स्वागत कर बाल संसद के कर्तव्यों का निर्वहन की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी बच्चों ने ताली बजाकर बधाई दी। शिक्षक बांधेकर ने उन्हे अपने पद के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। इससे जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय की गतिविधियां एवं प्रबंधन में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित किया गया।