कवर्धाछत्तीसगढ़

राजस्व न्यायालय परिसर में खुले आम स्टाम्प और नकल आवेदन टिकट को डबल रेट में बेंच रहे हैं वेंडर।

राजस्व न्यायालय परिसर में खुले आम स्टाम्प और नकल आवेदन टिकट को डबल रेट में बेंच रहे हैं वेंडर।

कवर्धा -: लम्बे समय से कबीरधाम जिला भर में सभी राजस्व न्यायालय परिसर में हो या अदालत परिसर में आप को स्टाम्प पेपर नकल आवेदन टिकट राजस्व टिकट बेचने वाले वेंडर (विक्रेता) मिल जायेंगे।

यह विक्रेता शासन से लायसेंस धारी होते हैं और इन्हें शासन के गाइडलाईन का पालन करते हुए सभी दरो में जारी स्टाम्प व रसीद टिकट हो या नकल आवेदन हो सभी को शासन द्वारा निर्धारित दर पर बेचना होगा तभी वेंडर का लायसेंस रह पायेगा पर यह सभी वेंडर निर्धारित दर से डबल रेट में खुले आम जज जहा हो सब का न्याय की उम्मीद होती है रजिस्ट्रार जहा पंजीयन करते हो जिला धीस जहा सब का हक अधिकार की बात लेकर आंतें है और उम्मीद करते हैं उनके हकों की रंक्षा करेंगे जिलाधीश अनुविभागीय अधिकारी जहा दंडित किया हुआं या दंडित करने की उम्मीद होती है ऊसी के परिसर में रोज खुलें आम पीड़ित जनता से लंबें समय लुटा जाता है डबल रेट वसूली कर सभी वेंडर स्टाम्प पेपर नकल टिकट व राजस्व टिकट को डबल रेट में खरीदने विवस है।

ना कोषालय अधिकारी को मतलब है और ना दण्ड अधिकारी और ना ही जिला धीश को मतलब है मजबूरी में जनता डबल रेट देने विवस है इन वेंडरों के पास कोई भी जरूरत मंद डबल रेट देने से इन्कार करते हैं तो इन वेंडरों द्वारा स्टाम्प पेपर टिकट देने से ही मना कर दिया जाता है लिहाजा काम में रुकावट को समझते हुए पढ़ें लिखे हो या अनपढ़ अधिकारी हो या ब्यापारी सभी डबल रेट दे कर ही स्टाम्प व टिकट खरीद पाते हैं आवश्यकता है इन वेंडरों का अवैध कमाई पर तुरंत प्रशासन रोक लगायें तो जनता को राहत अवश्य होगी और सरकार की बदनामी होने से बचेंगी।

Related Articles

Back to top button