कवर्धा -कबीरधाम जिला मुख्यालय में लंबे अंतराल के बाद सतनामी समाज द्वारा विवाह योग्य युवा युवती का परिचय सम्मेलन कल दिनांक 14 जनवरी 2024 को समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अंबेडकर भवन बिलासपुर रोड कवर्धा में आयोजित किया गया है जिसमें युवक युवती बड़ी संख्या में शामिल होने जा रहे हैं आज के ब्यस्तता जीवन और खर्चिली ब्योहार से बचने के लिए समाज के द्वारा इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता है इस आयोजन में विवाह योग्य युवा युवती परिचय देते हैं और एक दूसरे का जान पहचान जानकारी लेकर पसंदीदा योग्य युवक युवती जीवनसाथी बनते हैं जो बहुत ही सफल पारिवारिक दांपत्य जीवन सिद्ध हुआ है।
कबीरधाम जिला में यह तीसरा अवसर होगा किंतु कोरोना काल के कारण लंबे समय यह आयोजन नहीं हो पाया था पर इस बार कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हुए सतनामी समाज के संरक्षक एवं समन्वयक विजय धृतलहरे द्वारा समाज के प्रमुखों शुभचिंतकों कार्यकर्ताओं से सहयोग लेते हुए सफल कार्यक्रम का अपेक्षा कर छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के युवक युवती को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने आमंत्रित किया गया है और योग्य युवक युवती अपने दांपत्य जीवन सुख में बिताने के लिए सम्मेलन में भाग लेकर लाभ लेने अपील किया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम, अध्यक्षता श्रीमति समुंद कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा अनन्त पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम ,डॉ प्रेमलता जांगड़े स्त्री रोग विशेषज्ञ कवर्धा ,श्रीमति नरायणी टोडंर प्रदेश संयोजक अजा.कांग्रेस,श्रीमति ऊर्मिला बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत जमुनिया,श्रीमति अर्चना देवी मिरि ब्याख्याता,श्रीमति सोनम बंजारे अध्यक्ष आंगनबाड़ी संघ जिला कबीरधाम,श्रीमति रुपलता कुर्रे शिक्षिका कवर्धा,श्रीमति चंपा वारते अधिक्षीका कवर्धा श्रीमति पुष्पा बंजारे पंडरिया की गरिमामय उपस्थिति होंगी।
समाज में विभिन्न स्थानों में पदाशिन महिलाओं को युवा युवती परिचय सम्मेलन के अतिथि बनाकर सतनामी समाज महिलाओं का सम्मान करने का नई परंपरा भी शुरुआत करने जा रही है युवा युवती परिचय सम्मेलन में सतनामी समाज के अधिक से अधिक युवा युवती को भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील किया गया है ।
इस कार्यक्रम के आयोजक विजय धृतलहरे विकास कुर्रे गौकरण आनंद रामप्रसाद मिरि रामप्रसाद बघेल जयप्रकाश बंजारे रामाधार बघेल मनोज बंजारे अनिल काटले श्याम टंडन जय बारले लाला टंडन शशिबंजारे कमलेश गेन्ड्रे बाबुदास गोप राजेन्द्र बारले अखिलेश बंजारे अमर कुर्रे सतिष डाहिरे कमलेश लहरें लक्ष्मन भट्ट बिशेष बंजारे मंशाराम डिंडोरे डालचंद सोनवानी डी पी धृतलहरे हितेंद्र पात्रे अभिषेक धृतलहरे प्रमोद बंजारे के अलावा समाज के सभी लोगों की सहयोग शामिल हैं।