कवर्धा -: पांडातराई नगर पंचायत लगातार विवादों से घिरा हुआ है सत्ता पक्ष ही अगर विपक्ष की भुमिका में आ जाये तो मुसीबतों की सामना तो अवश्य होगी। नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फीरोजखांन के साथ विवाद लगातार चल ही रहा है कभी अविशवास आता है तो कभी पुलिस में अपराध दर्ज होकर जेल भी जाना पडा है फिर विधायक के नाम पर लेनदेन का मामला प्रकाश में आया जैसे तैसे प्रथम बार के अविश्वास को ध्वस्त करने में सफल हो गया था पर इस बार लंबी कानुनी लडाई लडने पर भी फीरोज को राहत नहीं पहुंच पाई समस्या सामने आ ही गया है ।
हाईकोर्ट के निर्णय पश्चात कबीरधाम कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबें ने पांडातराई के सभी 14 पार्षद को नगरपंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पत्र क्रमांक 8409/रीडर/कले./2023कबीरधाम/दिनांक/03/10/2023के तहत ज्ञापन जारी कर कहा है नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष गेन्ड्रे के साथ 12 पार्षदों ने अविश्वास मत खोने की शिकायत दिया है। इस आधार पर न.प.अधिनियम 1961की धारा 43(क) के तहत अविश्वास प्राप्त संसोधन अधिनियम 2019के तहत 13/10/2023 को 12 बजे नगर पंचायत भवन पांडातराई में विनश्चयन सम्मिलन कराने का (अपना विश्वास मत) हासिल करने का समय मुकर्रर किया है तब से पांडातराई की राजनीति अपनी चरम सीमा की परमान चढ़ी हुई है वही फीरोज खांन अध्यक्ष नगरपंचायत पांडातराई की मुसिबत एक के बाद एक लगातार जारी है! देखना है 13 अक्टूबर फीरोज के अंतिम अग्नि परीक्षा में पास होता हैं या फेल वक्त के गोद में है।