पंडरिया:- पंडरिया विधानसभा के ग्राम रहमान कापा प्राथमिक शाला स्कूल में आयोजित वर्ष 2023 वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पंडरिया जनपद पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
वही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया वही छोटे बच्चें युवक युवतियां व छात्र- छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन कर मनमोहक प्रस्तुति का आयोजन किया तत्पश्चात पंडरिया जनपद पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह ने सभा को संबोधन करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्राथमिक शाला स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक गणों का आमंत्रण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया वही इस कार्यक्रम में पंडरिया जनपद पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह स्कूल के छात्र छात्रा व शिक्षक शिक्षिका सरपंच सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे।