कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

आजादी के 77 वां ध्वजारोहण सरपंच विजय धृतलहरे ने ग्राम पंचायत नवागांवहटहा में किया।

पंडरिया -: आजादी के 77वां ध्वजारोहण जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांवहटहा के सरपंच विजय कुमार धृतलहरे ने आज ग्राम पंचायत मुख्यालय ,शासकीय प्राथमिक शाला ,सिरमागुडा शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवहटहा,माध्यमिक शाला नवागांवहटहा में ध्वजारोहण किया । इस अवसर में बडी संख्या में ग्रामीण जन एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे जीन्हे भारत की आजादी कैसे मिली किन-किन आजादी के दीवानों ने अपनी बली दिया देश के नाम उसको भारत के नागरिक आने वाले कई सालों तक उनके बलिदान को याद करेगा और उनके कारण आज हम भारत में आजादी के साथ जी रहे हैं ।

आजादी का तिरंगा देश के कोने कोने में फहरा रहे हैं !और वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के दीवानों का विश्वास को कायम रखते हुए देश को हम सबके अनुकूल चलने का प्रयास कर रहे हैं और हम सब आज भारत के 77 वां आजादी मनाने अमृत उत्सव के रूप में मनाने इकट्ठा होने की बात कही है । साथ ही सरपंच विजय कुमार धृतलहरे ने बच्चों को उत्साहित के साथ प्रेषित किया देश के आन बान शान की रक्षा की खातिर हर नागरिक की जिम्मेवारी है !आने वाले समय में देश के नन्हे मुन्ने बच्चे भविष्य होंगे और इस देश की रक्षा आपके हाथों में होने की बात कही है।

इस अवसर में पंच लक्ष्मीडाहिरे राधेपटेल सुनिता माखन काटले पुष्पा शंकर डाहिरे उषाचंद्रडाहिरे,नर्बदीया सुखराम गायकवाड़ ध्वजा टोंडर सुबीना असर खांन अहिल्या चंद्र कुमार डाहिरे सचिव मिट्ठू राम निर्मलकर नसेरुतदि्दन सभी शिक्षक आसमा बी सुमित पांडेय सुचित्रा धावडे कन्हैया भास्कर प्रकाश मिश्रा राजेन्द्र साहू जयराम अनंत तंबोली सर ठाकुर मेडम के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे सभी को मिठाई तो बांटी गई खुशियां मनाई साथ ही संकल्प लिया और ग्राम पंचायत की माटी देश के लिए भेजी गई वहीं सरपंच विजय धृतलहरे ने बच्चों को प्रेरणा मिले उस उद्देश्य से स्कूल प्रांगण में आजादी के दिवानों को याद में मनाई गई शिलालेख का उदघाटन श्रद्धा के साथ किया ।

Related Articles

Back to top button