कवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग जीवन दिप अनियमित कर्मचारी हड़ताल पर:- विकास कुमार

कवर्धा।। प्रभावित होंगे स्वास्थ्य विभाग के कामकाज, मरीजो को उठानी पड़ेगी परेशानी। ज़िला अस्पताल के कर्मचारी प्रतिनिधि श्री विकास कुमार से बात चीत बताया कि जिले से जिला अस्पताल से लेकर समस्त स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर , लेबटेक्निशयन, आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर , सफाई कर्मी, चौकी दार, पोस्टमार्डम एवम तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 25से27 नवम्बर तक तीन दिवस की हड़ताल पर रहेंगें। अनियमित कर्मचारियों की मुख्य मांग नियमितीकरण है , कर्मचारियों को जिस प्रकार शिक्षाकर्मी को शिक्षक के पद पदस्थ किया गया उसी भांति हम अनियमित कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए, श्रम अधिनियम 1948 के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में समस्त कर्मचारियों को दैनिक कलेक्टर दर पर परिश्रमिक भूगतान नहीं कर रहा है, कुछ मांग करते हैं, तो बजट का हवाला देकर 2 घंटे का वेतन

भुगतान कर 24×7घंटे कार्य लिया जाता है, हमारे साथ भेद भाव क्यों कर रहा है, विभाग शासन प्रशासन, वहीं कार्य नियमित कर्मचारी करें तो फिक्स ड्यूटी निर्धारित कर 100% वेतन उन्हें दिया जाता है

जब काम समान है, तो वेतन समान क्यों नहीं, जब पुरे विश्व में कोविड 19 कोरोनावायरस माहामारी आई थी तो हम सभी कर्मचारियों ने मिलकर नि:श्वार्थ ईमानदारी निष्ठा के साथ जान जाने कि परवाह किये बिना

 

आखिरी दम तक लड़े, न तो हमने परिवार कि चिंता कि न खुद कि हम देश के लिए लड़े, इसका क्या सरकार हमें यही ईनाम दे रही है, अनियमित स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी साथीयों में हजारों कर्मचारियों जो की छत्तीसगढ़ के निर्माण होने के बाद से कार्यरत हैं, आज भी निम्न वेतन दिया जाता है, हम सरकार से पुछना चाहते, कि विभाग को हम कर्मचारीयो कि आवश्यकता है, तभी तो हमसे वर्षों से कार्य ले रहे हैं,

 

तो वेतन विसंगति क्यों, हमें हमारा अधिकार चाहिए, कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के बिंदु क्रमाक 11और 30 को देखें, क्यों कि हमारा हर कर्मचारी समान काम समान वेतन कि मांग करता है,

 

स्थाईकरण कि मांग करता है, 62 वर्ष की जाॅब सिक्युरिटी का मांग करता है, सभी को एक समान अधिकार दिये जाने का मांग करता है, आउटसोर्सिंग, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, ये सब भर्तियां को बंद कर पहले से कार्यरत समस्त तृतीय चतुर्थ अनियमित स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारीयों को नियमित कर आगे भी नियमित भर्ती कि मांग करता

है, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा दिनांक 25/11/2022 से 27/11/2022 तक तीन सूत्रिय जायज मांगों के लिए तीन दिवसीय अवकाश लेकर हड़ताल करने जा रहा है, हमारी मांग जायज है। शासन प्रशासन सरकार जल्द से जल्द पुरा करे अन्यथा हम मजबूर हैं, अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और सरकार होगा। पूर्व में जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के सरकार को भी पत्राचार कर चुके है जिसे हर बार प्रशासन स्तर से कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई, इस हड़ताल से अगर शासन प्रशासन कुछ उचित कार्यवाही नही करती है तो प्रदेश के सभी कर्मचारी आगे अनिश्चित हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button