
पानी में उतरकर गाया ‘रघुपति राघव राजा राम’, सरगुजा में निकली चुनरी यात्रा, उग्र आंदोलन की चेतावनी
रायपुर छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा NHM संविदा कर्मचारी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 दिन से हड़ताल पर हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह कर विरोध जताया।
नवा रायपुर में एक महिला कर्मचारी जल समाधि लेने तालाब में कूद गई। वहां मौजूद गोताखोरों ने उसे बचाया।
दुर्ग के शीतला मंदिर तालाब में 150 से ज्यादा कर्मचारी “रघुपति राघव राजा राम” गाते हुए उतरे। बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी तालाब में उतरीं। सरगुजा में NHM कर्मियों ने चुनरी यात्रा निकाली। 240 फुट चुनरी के साथ यात्रा महामाया मंदिर पहुंची। उन्होंने कहा कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा-अर्चना कर दीप जलाए गए हैं।