अपराधपंडरिया

नशा के खिलाफ या जागरूकता अभियान चला रही है पंडरिया पुलिस

नशा के खिलाफ या जागरूकता अभियान चला रही है पंडरिया पुलिस !

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के आदेश पर आज थाना पंडरिया क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा होटल, लॉज और ढाबों में शराब पिलाने वालों पर विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान का पर्यवेक्षण श्रीमान अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री भूपत सिंह द्वारा किया गया और कार्रवाई थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गई। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में होटल-ढाबा चेकिंग एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए गए तथा यातायात नियम उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के 27 प्रकरण बनाए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह का स्पष्ट निर्देश है कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने होटल, लॉज एवं ढाबा संचालकों द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने पर कठोर कार्रवाई की जाए और सड़कों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कदम उठाए जाएं।

यह अभियान थाना क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा और कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button