कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

पंडरिया. विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

पंडरिया. विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक के साथ हुए विभिन्न आयोजन

संवाद, सहयोग और संकल्प नन्हें बच्चों ने ली बड़ी जिम्मेदारी की शपथ।

 

पंडरिया. विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि— इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य पालकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, विद्यालयीन गतिविधियों एवं समग्र विकास के प्रयासों से अवगत कराना है। साथ ही पालक-शिक्षक समन्वय से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सहयोगात्मक वातावरण निर्मित करना है।

शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बताया कि – बैठक में शाला विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा की गई जिनमें मुख्य रूप से शाला सुरक्षा, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, बच्चों की सुविधा अनुसार अपने घरों में रीडिंग कॉर्नर (मेरा कोना), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से पियर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग, शासन की योजनाओं की जानकारी, उल्लास नवभारत साक्षरता के अंतर्गत किए गए सर्वे की जानकारी, बच्चे में बोलने (अपनी बात रखने) की झिझक को दूर करने, नवोदय व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बच्चों की दिनचर्या ‘आज क्या सीखा’ की जानकारी के अलावा अकादमी चर्चा के दौरान बच्चों द्वारा अंग्रेजी व हिंदी की पुस्तक पाठ वाचन, पर्यावरण सुरक्षा एक पेड़ मां के नाम आदि के संबंध में जानकारी दी तथा चर्चा की गई।

विद्यालय में गठित बाल संसद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को आज एक गरिमामय समारोह में पालकों की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री विनय सहित सभी विभागीय मंत्रियों – शिक्षा मंत्री यश, सांस्कृतिक मंत्री अर्पिता, खेल मंत्री रुद्र, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री आयुष, अनुशासन मंत्री आलिया, पर्यावरण मंत्री अंकित, प्रार्थना मंत्री दिव्यांका एवं अमृता, खाद्य मंत्री अमन, सज्जा मंत्री उमेश्वरी तथा खोया-पाया मंत्री कामाक्षी ने अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।

अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में माताओं की सहभागिता और उपस्थिति सराहनीय रही।

इस मेगा बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख राजेश कुमार पात्रे, शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, एसएमसी अध्यक्ष भुवन मरावी, जयसिंह, रामस्वरूप, संतोषी यादव, सुखदेव, जुड़ावन, उमेंद, मुमताज, ननकी, अनसइया, मतीबाई, भगवती, रानी, सोनबाई, क्रांति, सेवती एवं संतोषी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पालकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button