
बोडला विकास खण्ड के वनांचल तेलीटोला मोहनपुर जुनवानी जंगल में आज किसानों द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है जिसके कारण मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आवाजाही बाधित हो गया ।
किसानो द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति जुनवानी जंगल में आसपास के किसान बडी संख्या में एकत्र हुए और समिति प्रबंधक से खाद जिसमें डी ए पी राखर पोटाश युरिया की मांग करने लगे पर समिति में खाद लंबे समय से उपलब्ध नही है प्रबंधक असमर्थ रहा इसलिए किसान क्षेत्र के विधायक एवं गृहमंत्री विजय शर्मा से नाराज़ दिखाई देते हुए सड़क पर बरसते पानी में पन्नी ओढ़ कर बैठे रहे और खाद के नाम पर नारेबाजी करते दिखाई दें रहें हैं ।