अपराधछत्तीसगढ़

आज सुकमा मुठभेड़ में झीरम हत्याकांड को अंजाम देने वाले जगदीश उर्फ बुधरा 25 लाख के इनामी नक्सली की मौत एक उल्लेखनीय सफलता- विजय शर्मा

आज सुकमा मुठभेड़ में झीरम हत्याकांड को अंजाम देने वाले जगदीश उर्फ बुधरा 25 लाख के इनामी नक्सली की मौत एक उल्लेखनीय सफलता- विजय शर्मा

रायपुर । सुकमा के थाना केरलापाल में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया जिसमे झीरम हत्याकांड में शामिल नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा का मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

गृहमंत्री एवम उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जवानों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए नक्सल उन्मूलन छत्तीसगढ़ के लिए इस मुठभेड़ को निर्णायक दिशा में आगे बढ़ने वाला कदम माना है।

गृहमंत्री श्री शर्मा ने जानकारी दी कि झीरम हत्याकांड में शामिल 40 वर्षीय एवम 25 लाख का ईनामी नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा पिता पांडु कुड़हामी जो कि SZC मेम्बर था और दरभा डिवीज़न का इंचार्ज था का मारा जाना एक बड़ी उपलब्धि है ,झीरम घाटी हत्याकांड के हत्यारे को मार कर जवानों ने हत्याकांड के अपराधी को सजा दे दी है।

श्री शर्मा ने कहा कि उक्त नक्सली वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरनपुर में डीआरजी के जवानों को शहीद कर देने वाली घटना में भी शामिल था,लगातार नक्सलियों के मारे जाने से छत्तीसगढ़ अमित शाह जी के 31 मार्च 2026 की तय तिथि के पूर्व ही छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा दिया है जिसके लिए सारे जवानों को बधाई है।

Related Articles

Back to top button