कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

ग्राम पंचायत बिरकोना के आश्रित ग्राम रहमान कापा में ग्राम सभा का आयोजन हुआ।

पंडरिया – 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बिरकोना के आश्रित ग्राम रहमान कापा में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या ग्रामीणजन में उपस्थित रहे. उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ. ग्राम सभा के प्रभारी शिक्षक श्री लक्ष्मण बांधेकर ने गांधीजी के जीवन दर्पण पर प्रकाश डाला व बताया कि हमारे देश का तीसरा राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती है जो सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाता है साथ ही इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है‌।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच महोदया श्रीमती सविता देवी चाँदसे ने ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें लाभ लेने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और गाँव वालों की समस्याएँ सुनी. उक्त कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्री भागवत कृषे, शिक्षिका श्रीमती रामप्यारी टेकाम, शिक्षक श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हंसीरानी, पंच श्री भुवन मरावी, श्री नारद यादव, श्री अजय पंद्राम, श्रीमती सुशीला धुर्वे, परदेशी धुर्वे, अनिल, अघनुराम बरमाते अध्यक्ष गौठन समिति, वरिष्ठ नागरिकों में श्री राधुसिंह, ग्राम पटेल सोनसिंह, जयसिंह, रामस्वरूप यादव, श्रवण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button