
पंडरिया -: नेशनल हाईवे केन्द्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी जितना इमानदारी की बात कहते हैं देश पुरा उनका इमानदारी के मुरीद भी है पर लगता है ऊनके विभाग के अफसर ऊनके इमानदारी का बुर्ता बनाने में लगे हैं जब से यह पोड़ी से चातरखार नेशनल हाईवे 30 निर्माण कार्य चल रहा है तब से इस रोड निर्माण पर सवाल उठाते आ रहें हैं इस रोड का निर्माण में भारी अनियमितता का शिकायत सांसद संतोष पाण्डेय तत्कालीन विधायक ममता चंद्राकर वर्तमान विधायक भावना बोहरा भी कर चुकी है पर निर्माण करता ठेकेदार अपने कार्य में और गिरावट लाते दिखाई दिए हैं।
और इस रोड निर्माण में लगे अधिकारी भी गांधी जी के आंख मुंह कान बंद करने वाले तीन बंदर के समान है लगता है तभी इन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है!आप को बता दें इस रोड पर चलना एवं सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है धुल इस कदर उड़ रही है मानो फागुन के होली के गुलाल उड़ाये जातें हैं पंडरिया से मुंगेली जाने वाले रोड़ ग्राम नवागावहटहा में पुल के पास एक साल से काम कछुआ गति पर चल रहा है जहा चौड़ी करण में हो या रिंग वाल में कटौती तो की गई है पर सड़क में मिट्टी डालकर खुले में छोड़ना उस पर धुल जीस कदर उड़ रही है उससे रहने वाले चलने वाले का जीना मुहाल हो गया है अनेक लोग सांस के मरीज हो चुकें हैं पर ना प्रशासन को दिखिई देती ना विभागीय अधिकारियों को दिखता जिसमें कम से कम पानी तो डाल कर धूल कम किया जा सके पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है बस फर्क पड़ता है तो आसपास रहने वाले और राही को जिससे किसी को सरोकार नहीं है !पर 355 करोड़ रुपए लागत से बनने वाली सड़क का भार आम जनमानस के जान का भार से ज्यादा है लगता है तभी स्वास्थ्य की चिंता भी नहीं की जा रही है।