
कुण्डा:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने स्थित स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा20 मार्च 2025 गुरुवार को नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचगणों का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा! उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनांदगांव ,मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई एवं कबीरधाम जिले में स्थित समस्त ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने कही कि हम सब के परमपिता परमात्मा शिवअविनाशी वैद्य भी है जो हमें सहज ईश्वरीय ज्ञान की बूंद पिलाकर हमारे जीवन को स्वस्थ एवं पावन बना रहे हैं। हम सब मिलकर अपने भारत भूमि को श्रेष्ठ, सम्पन्न और खुशहाल बनाने के लिये कार्य करते रहेंगे। उन्होंने नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अम्बिका सोनवानी, ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच हरेंद्र सिंह चंद्राकर ,उप सरपंच मुमताज अहमद एवं पंच गण वागिस चंद्राकर, कल्याणी सोनवानी, भूपेंद्र चंद्राकर, मनोज भास्कर, कृष्णा बंजारे ,गामिनी पन्ना साहू ,रमेश सारथी चैतन्य सोनी ,यशवंत चंद्राकर, गंगोत्री भागवत इत्यादि को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया और सभा में आये सभी के लिये ब्रह्मा भोजन की शानदार व्यवस्था की गई।सभी ने मिलकर शिव ध्वजारोहण भी किया। नन्हीं कुमारी आराध्या एवं सांची ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।राजनांदगांव से पधारी ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने मंच संचालन किया ।प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़ ने आभार प्रदर्शन किया ।स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सोनिया बहन ने सभी का स्वागत किया इस अवसर पर सुरजीत सिंह खनूजा, बाबूलाल चंद्राकर,भागवत साहू, सुंदर सिंह खनूजा ,हर चरण सिंह खनूजा, डॉक्टर जोशी ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी,रूपेश्वर भाई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।