कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

पांडातराई के पुर्व पार्षद जसवीर सिंह सलूजा ने किया भाजपा प्रवेश।

पांडातराई के पुर्व पार्षद जसवीर सिंह सलूजा ने किया भाजपा प्रवेश।

पांडातराई -: नगर पंचायत पांडातराई राजनीतिक गलियारों में विशेष दिलचस्पी दिखाती है वही विगत 2 वर्षों से जिले का पांडातराई नगरपंचायत अपनी राजनीतिक उथल-पुथल के लिए चर्चित रहा है इसी तारतम्य में फिर से नगर पंचायत पंडातराई में बदले बयार की हवा देखने को मिली नगर पंचायत में दो बार के पार्षद रहे जसवीर सलूजा सीटू ने पंडरिया विधानसभा की लोकप्रिय कर्मठ विधायिका श्रीमती भावना बोहरा के सम्मुख भाजपा में प्रवेश कर सदस्यता ग्रहण की जसवीर सलूजा सीटू का परिवार हमेशा से पांडातराई का एक जाना माना प्रभावशालि राजनीति परिवार रहा है ।

सलूजा के भाजपा प्रवेश से नगर पंचायत की राजनीति में आगे चलकर दूरगामी परिणाम होंगे भाजपा प्रवेश पर जसवीर सलूजा ने कहा कि उन्होंने भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर एवं पंडरिया की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती भावना बोहरा जी के कुशल नेतृत्व व्यवहार उनके कार्य करने से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है भाजपा प्रवेश पर उन्होंने सम्माननीय विधायिका जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रदीप पुरी गोस्वामी मनोजसिंह ठाकुर ओम यदू सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button