Uncategorized

चुनाव आतें ही बड़े बड़े राजनीतिक पार्टी के मिडिया विभाग नदारद!

चुनाव आतें ही बड़े बड़े राजनीतिक पार्टी के मिडिया विभाग नदारद!

कवर्धा -: राजनीतिक दल अपने-अपने पार्टी के तरफ से पार्टी की गतिविधियों को आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए अपने पार्टी के तरफ से सोसल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के लिए पद नियुक्ति कर रखती है वर्तमान समय चुनाव चल रहा है इन सभी माध्यम का भरपूर इस्तेमाल होना चाहिए पर सिर्फ सत्ता दल यानी कांग्रेस पार्टी बस इन सभी माध्यम का भरपूर इस्तेमाल करने में लगी है पर अन्य दल इस कार्य में फिसड्डी साबित हो रही है!जनता समझ रही है प्रत्याशी या पार्टी चुनाव के समय लुप्त हो गई है जबकी कांग्रेस पार्टी के सभी गतिविधियों को तेज़ी के साथ प्रसारित किया जा रहा है इस कारण मतदाता कांग्रेस एवं प्रत्याशी के सभी कार्यक्रम को तुरंत जान जा रही है पर भाजपा सहित अन्य दल के मिडिया विभाग लुप्त है अब इस लुप्त के कारण अंदरुनी कल्ह है या प्रत्याशी का विरोध है ये तो पार्टी स्वयं चिंतन करें!

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button