कबीरधाम जिला कलेक्टर ने नगरपालिका आरक्षण के बाद त्रिस्तरीय पंचायत के जिला जनपद पंचायत के अलावा सरपंच पंच पद के लिए आरक्षण के कार्य के लिए समय व दिन स्थान व अधिकारी तय कर दिया है इससे अब यह तय हो गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर हो जायेगा समय बढ़ाने की अटकलें सब की जुबान पर थी वह आज से विराम लग जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close