कवर्धा -: कबीरधाम जिला विभिन्न कारनामों से प्रदेश में चर्चित तो है ही कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरी के सचिव का कारनामा ही अलग है ग्राम पंचायत के सचिव का वेतन सरपंच द्वारा अनुशंसा पर जारी की जाती है पर ग्राम पंचायत खपरी के सचिव खुद ही सरपंच बनकर फर्जी सिल हस्ताक्षर विगत 1 साल से स्वयं कर वेतन आहरण करते रहा और लगातार सरपंच से विपक्ष के रूप में व्यवहार करते रहा सरपंच को यह भनक नहीं लगने दिया कि उनका ही हस्ताक्षर स्वयं सचिव करके अपना वेतन आहरण करा रहे हैं। किन्तु सरपंच को साल भर होने के बाद भी सचिव का व्यवहार सरपंच अपने अनुकूल नहीं पाते हुए क्रियाकलाप पर जानकारी चाहा और जनपद पंचायत कवर्धा मुख्यालय में पुछताछ किया तो पता चला सचिव के प्रत्येक माह मुख्यालय निवास प्रमाण पत्र सरपंच से जारी हो रहा है तभी वेतन आहरण हुआ है।
तो सरपंच हक्का बक्का रह गया और अनुशंसा पत्र के हस्ताक्षर देखा तो पता चला हर माह फर्ज़ी सील मुहर के साथ हस्ताक्षर किया गया है तो जानकारी सत्यापित कापी सरपंच जनपद पंचायत कवर्धा से लिया और जांच कार्यवाही के लिए लिखा है पर सचिव का प्रभाव जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के उपर काफ़ी ज़्यादा है लगता है तभी महिनों बीत जाने के बाद भी जांच नहीं हुई है और ना उक्त सचिव का खपरी ग्राम पंचायत से ट्रांसफर किया गया है जबकी सरपंच पिछले एक साल से सचिव के विपक्ष भुमिका काम काज में बाधा उत्पन्न करने के रवैया से परेशान रहा है और सचिव ग्राम्य पंचायत के हर विकास कार्य में रुकावट पैदा किया है और विकास कार्य में बाधा डाला है।
इसलिए खपरी से हटाने जिला पंचायत कलेक्टर जनपद पंचायत विधायक एवं पंचायत मंत्री से गुहार लगा चुके हैं पर आज तक उन्हें नहीं हटाया परिणाम फर्जी सील मुहर लगा कर हस्ताक्षर भी सचिव करने लगा है और अपने वेतन लेते रहा है और ना जाने सरपंच का सील मुहर हस्ताक्षर का दूरुपयोग कहा कहा किया है सचिव के सभी कार्य का जांच में पता चल पायेगा सरपंच रमेश सिंह ठाकुर ने 5 सितम्बर 2024 को इस बात की शिकायत जनपद पंचायत कवर्धा एवं पुलिस थाना में भी किया है!इस आधार पर जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा जांच करने हेमंत साहू को जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिवस में जांच प्रतिवेदन मांगा पर आज तक ना जांच हुई ना प्रतिवेदन का पता है ना कोई कार्यवाही हुई।
सरपंच रमेश सिंह ठाकुर का कहना है सचिव केदार साहू अपनी प्रभाव से जांच अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच जांच का खेल करा रहे हैं और ग्राम पंचायत खपरी से निर्वाचित पदाधिकारियों का उपहास कर रहे हैं और भृष्ट्राचार का खुला छुट देकर पंचायत का विकास में बाधक बने हुए हैं पर सरपंच ने भी ठाना है भृष्ट्र का कार्य उजागर तो अवश्य किया जायेगा और न्यायलय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा पर सच के लिए लडाई हर कानुन का दरवाजा खटखटाया जायेगा नया कलेक्टर जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पास पुनः इस सभी गतिविधियों की शिकायत करने की बात सरपंच ने कही है और नये अधिकारी से उम्मीद न्याय का किया है।