कवर्धाछत्तीसगढ़

लोहारीडीह घटना दिन ब दिन राजनीति फिजाओं में बदलाव करते दिखाई दें रही है।

कांग्रेस अपनी खोई जनादेश पाने का नकाम कारण बनाने में लगी है, तो भाजपा कांग्रेस की नाकामयाबी का कारण बता रही हैं

कांग्रेस अपनी खोई जनादेश पाने का नकाम कारण बनाने में लगी है, तो भाजपा कांग्रेस की नाकामयाबी का कारण बता रही हैं

कांग्रेस का आज धरना फ्लाप रही,वही भाजपा और साहू समाज सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है ।

 

कवर्धा।। लोहारीडीह कांठ को कही से सही नहीं कहा जा सकता है इसकी जितनी निंदा की जाये कम है सिलसिले वार प्लानिंग कर सुनियोजित तरीके से एक के बाद अपराध किया गया जो पुरा गांव को बर्बाद करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, तो कई घर को सुना कर दिया गया है, अपराध कोई भी करें सुरक्षा देना किसी के लिए सही नहीं है पर अपराधी का संरक्षण भी कही से उचित नहीं है राजनीति इस हद तक गिरावट ला दिया है बड़े से बड़े अपराध को संरक्षण करते दिखाई दे रही है परिणाम कबीरधाम जिला अपराध गढ़ बन रहा है लोहारीडीह के पीड़ित परिवार को कांग्रेस अपनी खोई जनादेश को पाने का कारण बनाने में लगी है, तो भाजपा कांग्रेस के जनादेश खोने का कारण बता रही हैं।

कांग्रेस इसी को आधार बनाकर सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने ऐलान किया था और गांधी मैदान से यात्रा निकालकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने एलान किया था पर कबीरधाम जिला कांग्रेस पार्टी आज इतना तीतर बितर दिखाई दी है  जबकि धरना प्रदर्शन में स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिपक बैज द्वारा स्वयं उपस्थित होकर लड़ाई लड़ने का प्रयास किया पर कबीरधाम जिला कांग्रेस की बहुत ही कम कार्यकर्ता की उपस्थिति ने जंगी लडाई को कमजोर बना दिया कांग्रेस के एलान महज खानापूर्ति में तब्दील हो गई , कुछ कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के नाम पर शहर के चौक चौराहों पर घुमते दिखाई दिए और एक दूसरे को शासन काल याद करा कर यह कहते दिखाई दिये कहा है अकबर के इर्द-गिर्द सलाह कार रहने वाले मलाई खाने वाले वही अब धरना प्रदर्शन में भी आगे दिखाई दें जैसे शासन सत्ता में दिखाई देते थे यह कहते दिखाई दिये पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने से बचते दिखाई दिये। जो कांग्रेस के लिए नुकसान साबित हुआ और धरना प्रदर्शन सिर्फ सांकेतिक बनकर रह गया।

कांग्रेस के मात्र सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ता पुलिस की बेरी गेट तक ही सिमट कर रह गये और खाना पुर्ती कर अपनी दामन बचाने में लगे रहे। वही भाजपा इस धरना प्रदर्शन को पुरी तरह फ्लाप बताने में तनिक देरी नहीं की है और कहते दिखाई दिया है धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए विजय शर्मा कार्यलय में कारपेट और खुर्शी लगा कर स्वागत का इंतजार करते रह गये ,उधर प्रदेश साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने लोहारी डीह घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अब तक सरकार द्वारा किया गया कार्यवाही को सही बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button