कवर्धाछत्तीसगढ़दुर्ग

शासकीय राशन दुकानदार संघ दुर्ग के अध्यक्ष कुनाल तिवारी नियुक्त।

दुर्ग -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आहवान पर दुर्ग जिला के बैठक दिनांक 19/12/2022 दिन सोमवार को समय 3.30 बजे विनोवा सभागार में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी मौजुद रहे वही दुर्ग भिलाई के बडी संख्या में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता शामिल हूऐ ।

बैठक का संचालन विजय जोलकरे ने किया तो वरिष्ठ देवनारायण चन्द्राकर अमजद अली खान ने बैठक में संबोधित करते हुए दुकानदारो के वर्तमान हालात पर प्रकाश डालते हुए बताया राशन दुकानदार को एक होने की आवश्यकता है राशन दुकानदार को चारो तरफ से बदनाम किया जा रहा है और मेहनताना कुछ नहीं है जबकी राशन दुकान में किसी प्रकार का गडबडी संभव ही नहीं है पर भी मुफ्त में बदनाम किया जा रहा है जीस पर राशन दुकानदार एक होकर मुकाबला करें और अपने घर परिवार चल सके ऊस लायक राशन दुकान से आमदानी हो सके इसके लिए सरकार चिंता कर कदम उठाए ।

वही अमजद अली ने दुकानदारो को मान्यदेय दिलाने की बात पर जोर दिया क्योंकि राज्य सरकार के सबसे महत्वपूर्ण कार्य कोई है तो वह है राज्य के ढाई करोड़ आबादी को भोजन का बेवस्था हर माह समय पर कराना और यह कार्य दुकानदार के माध्यम से सरकार आसानी से कर रही है परिणाम सरकार को राष्ट्रीय एवार्ड से नवाजा गया है तब भी राशन दुकानदार का माली हालत बना हुआ है सरकार विगत 17 वर्ष से दुकान दारो का मार्जिन राशि में एक पैसा का वृद्धि नहीं किया है परिणाम दुकानदार का चौतरफा शोषण हो रहा है इसे अब रोकने का समय आ गया है इसके लिए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ में ओ ताकत लक्षण है इसलिए सभी को इस संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें और समस्या का समाधान संगठन के माध्यम से सरकार से निदान कराने में सहयोग करने की बात कही है।

इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष विजय राठौर ने दुकानदारो को दुकान संचालन का बारिकियों पर ध्यान देने का तरिका बताया वहीं भंडारण और वितरण पर जोर देने की सलाह दी ताकी दुकानदार के होने वाले नुक़सान को रोका जा सके वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल जी ने संबोधन करते हुए भंडारण के समय चोरी से नुकसान पर सुधार की बात कही और शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने इसके लिए भी मुहिम छेड़ रखा है द्वार प्रदाय योजना के नियम लागू पुरी तरह से कराये सरकार और दूकानदार इसे पालन हर हालात में करें तो नुकसान रोका जा सकता है वही सरकार से भी अपिल किया छतीपुर्ती प्रदान करें ताकी स्टाक कमी का मुख्य वजह में सुधार हो तो महेन्द्र पाण्डेय कोषाध्यक्ष मरवाही ने संगठन में शामिल हो कर संघर्ष करने और दुर्ग जिला शिक्षा के हब है ऊस हिसाब से दुर्ग के राशन दुकानदार को पहले ही संघ की महत्ता को स्वीकार कर आगे आना चाहिए था पर देर आये दुरस्त आये पर आगे और मजबूत करने में जोर लगाने की बात कही है तो राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सुशिला निषाद ने भंडारण बेवस्था को मजबूत कैसे करें, होने वाले चोरी को कैसे रोका जाए इसके लिए संघ एक बडी विकल्प बताई ।

आपस में दुकानदार एक होकर एक दूसरे का मदद करते हुए हर हाल में तौल कर ही दुकान में राशन खाली कराने की बात कही और संघ की मजबूती करने की अपिल की है तो संघ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने दुकानदार को संघ क्यों आवश्यक है सरकार से संघ ने दूकानदारो के हितों पर क्या किया वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार नाथ झां जी एवं राष्ट्रीय महासचिव बंगाल टाईगर के नाम से जाने जाना वाला नाम विष्भर बासू जी के कडी मेहनत से दुकानदार के हितों में उठाए जाने वाले कदम जिसके परिणामस्वरूप मार्जिन राशि NFSA मद में 70 से 90 हुए ई पास 10 से 21 हुए हैं इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से बासू साहेब आदरणीय झा साहब को धन्यवाद पर छत्तीसगढ़ में संघ के पहल पर होने वाले अनेक जटिल समस्या जिसमें होने वाले लायसेंस निरस्त पर रोक वर्तमान समय में कटौती पर बडी मुसिबत दूकानदार के सामने खडा हुईं थी जिस पर राहत दिलाते हुए सहुलियतो पर पहल किया परिणाम दुकानदार को बहुत मददगार साबित हुई है

समय समय पर अल्प ताकत संगठन के होते हुए सरकार और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाते हुए सरकार से मदद मिली है आगे भी हम सरकार के साथ है और सरकार के हर आदेश का हम पालन लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए करेंगे कोरोना काल में हम अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार के आदेश का पालन करते हुए लोगों का सेवा किये हैं वो भी नि:शूल्क छत्तीसगढ़ सरकार को इसके लिए हमें सम्मान देनी चाहिए पर सरकार हमें अपने विपरीत सेवक समझ बैठी है लगता है पर हम सरकार के विपरित नहीं है हम सरकार के साथ है आज नहीं तो कल हमारी सेवा को सरकार समझेंगे इसी आशा में हम अभी सरकार के खिलाफ हड़ताल में नहीं जा रहे हैं

और हम शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सभी सदस्य पदाधिकारी से अपिल करते हैं अभी समय नाजुक हैं बात की गंभीरता को समझते हुए हमें अएसी कोई भी गतिविधि में शामिल नही होनी है जीससे हमारी नुकसान हो जाये अभी आप सभी संयम होकर एकट्ठा होने पर जोर लगाये वही प्रदेश अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संबोधन करते हुए दुर्ग संगठन निर्माण पर जोर दिया और बताया जितना जल्दी संगठन बना लिया जाये उतना हम सब के लिए अच्छा है और संगठित होकर संघ समस्या का समाधान सरकार से मिल बैठकर बात कर निराकरण पर कोशिश कर रहे हैं आगे भी कोशिश करेंगे अंत में कोर्ट का शरण लेंगे इसके लिए हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं आप सभी हमारे संगठन का वार्षिक शुल्क 500 रुपया संघ के स्थानीय अध्यक्ष के पास हमारा रसिद बुक है जिनसे मिलकर अपनी सदस्यता ग्रहण अवश्य करें ताकी हम कोर्ट में आप के दूकान का नाम शामिल कर सके और हमारे संघ का सदस्य आप है बताने समझने में मदद होगी और संघ के महासचिव विजय धृतलहरे जी के मार्गदर्शन में संघ दिनों दिन तरक्की कर रही है

आज उसी कडी में दुर्ग जिला का संघ गठन करने अधिकृत किया जिसके बाद दुर्ग जिला के दुकानदारो से फिड बैक लेकर सहमति से कुनाल तिवारी जी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नियुक्त की गई वही प्रदेश संरक्षक अमजद अली खां विजय जलकारे देवनारायण चन्द्राकर अशोक अग्रवाल इसरत हुसैन को नियुक्त किया गया है इस अवसर पर प्रदेश संगठन कार्यकारी रामअकबाल यादव किरण पुजन वासकल बंजारे मुंगेली जिला अध्यक्ष लखन लाल यादव संजय राठौर जिला अध्यक्ष जी पी एम देवकी ओट्टी ब्लाक अध्यक्ष मरवाही के अलावा बडी संख्या में दूर्ग भिलाई के दूकानदार मौजूद थे! जिसमें सभी का सहमति पर कुनाल तिवारी जी को जिला अध्यक्ष के नियुक्ति दी गई है।

Related Articles

Back to top button