कवर्धा- कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में FLN-DPMU (Foundational Literacy and Numeracy-District Project Management Unit) की बैठक सीईओ संदीप अग्रवाल, रोहित साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आनंद तिवारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मोनिका कौड़ो सहायक आयुक्त, बी. एल. राज मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभिलाषा पंडा उपसंचालक, डीईओ वाय. डी. साहू, डाइट प्राचार्य आर. एस. साहू, डीएमसी एन. पनागर, एपीसी पेडागॉजी प्रार्थना शर्मा रामकुमार पाण्डेय जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा, यशवंत गेण्ड्रे, चमेली देवांगन, किरण पटेल एफएलएन सलाह कार, विषय विशेषज्ञ (भाषा, गणित) लक्ष्मण बांधेकर सहायक शिक्षक, शिवकुमार बंजारे प्रधान पाठक, असलम खान प्रथम फाउंडेशन एनजीओ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर ऐजेण्डावार प्रस्तुति की गई। जिला शिक्षा कार्यालय से डीईओ एवं डाइट के व्याख्याता आर. के. पाण्डेय द्वारा एफएलएन की आगामी कार्ययोजना एवं ठोस रणनीति पर चर्चा किया गया। कलेक्टर ने शिक्षा के आधारभूत कौशल जैसे कि पढ़ने, लिखने और गणना करने की क्षमता में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में जिला स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आवश्यक संसाधनों और कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके अलावा, शिक्षकों के प्रशिक्षण, छात्र सहायता सामग्री और तकनीकी संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा- 3 तक के बच्चों को साक्षर और संख्यात्मक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि उनकी शिक्षा की नींव मजबूत हो सके।