ब्रेकिंग कवर्धा,नेशनल हाइवे 30 रायपुर -जबलपुर मार्ग को किसानों ने किया जाम, छत्तीसगढ़ समृद्ध किसान संघ के बैनरतले 13 सूत्रीय मांगो को लेकर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखना के सामने अपनी मांगों को लेकर बैठे सैंकडों किसान, नेशनल हाइवे मार्ग पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद,
किसानों की प्रमुख मांग , गन्ना का बोनस, प्रोत्शाहन राशि एवं रिकवरी राशि किसानों के खाते में एक मुश्त डालने समेत , विभिन्न मांगों को लेकर बैठे है किसान।