कवर्धाछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय उल्लास मेले में शिवकुमार बंजारे के बनाए टीएलएम को प्रदर्शनी में मिला स्थान।

मुख्यमंत्री ने उल्लास मेला का किया शुभारंभ।

मुख्यमंत्री ने उल्लास मेला का किया शुभारंभ।

कबाड़ से बनाया जुगाड़: असाक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान देने एफ एल एन आधारित टी एल एम की लगाई गई प्रदर्शनी।

 

पंडरिया- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम विज्ञान भवन रायपुर में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत उल्लास मेले में लगाई गई बुनियादी साक्षरता और गणित की मूलभूत कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से बनाई गई टीएलएम का अवलोकन किया।

साक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान करने के लिए प्रदर्शित नवाचारी प्रयोगों की सराहना की। राज्य के पांचो संभागों एवं एससीईआरटी द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार के नवीन प्रयोगों पर आधारित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले से पण्डरिया विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई आकर्षक टीएम को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में स्थान मिला।

एफएलएन आधारित बनाए गए बंजारे जी का मॉडल और टीएलएम चर्चा में रहा। एनसीईआरटी समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा बंजारे जी के मेहनत को सराहा गया। नवसाक्षरों को भाषा व गणित की बुनियादी कौशलों को सीखने में टीएलएम मददगार होगा तथा रुचि जागृत करने में सहायक होंगे।

राज्य स्तरीय उल्लास मेले में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा,अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू गुरु खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी, साक्षरता मिशन संचालक राजेंद्र कटारा, समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक संजीव झा, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण संचालक प्रशांत कुमार पांडे के गरिमा में उपस्थिति में आयोजित किया गया। दिनांक 8 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले से उल्लास मेले में जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, नवसाक्षर, स्वयंसेवी शिक्षक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button