पंडरिया – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रोत्साहित करने 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कबीरधाम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा के सभागार में मुख्य अतिथि संतोष पटेल, अध्यक्षता नितेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विदेशीराम धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू, डाइट प्राचार्य आर साहू, सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता, यू आर चंद्राकर, डीएमसी एन पनागर, एपीसी राकेश चंद्रवंशी, जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, बीईओ संजय जायसवाल के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
जिसमें पंडरिया विकासखंड के बिरकोना संकुल अंतर्गत वनांचल में संचालित रहमान कापा के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के फलस्वरूप मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें श्रीफल, साल, स्मृतिचिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ पांच हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। सहायक शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर विद्यालय तथा विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किए हैं। हमेशा से अपने विद्यार्थियों को समाज के लिए उपयोगी और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर दिया है। उनकी कक्षाओं में सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जाती है। समाज में शिक्षा का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उनके इस उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी, संकुल प्राचार्य एन के एक्का, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार जायसवाल, बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी, बीआरपी विनोद कुमार गोस्वामी, संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान, संस्था के प्रधान पाठक राजेश पात्रे, राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, विजय कुमार चंदेल, शिक्षक सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह सहित संकुल के समस्त शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यार्थियों, पालकों, ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच सविता देवी चांदसे, ग्राम पंचायत नवागांव हटहा के सरपंच विजय घृतलहरे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण तथा परिवार एवं समाज में हर्ष व्यक्त व्याप्त है।
समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने लक्ष्मण बांधेकर को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।