छत्तीसगढ़राजनांदगांवराजनीति

“भ्रष्ट, आतंकी तथा बेशर्म भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकें” • गणेश शंकर मिश्रा

खुज्जी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस शासन से मुक्त होने का संकल्प लिया

भारतीय जनता पार्टी के राजनांदगाँव जिले के सहप्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा आज 2 बजे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। विधानसभा के ग्राम खोना में क्षेत्र के पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के मध्य विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए, उनके द्वारा प्रदेश की काँग्रेस सरकार की जा रही भ्रष्टाचार व अराजकता की स्थिति पर चर्चा की गई। मिश्रा ने कहा कि नये छत्तीसगढ़ राज्य के सृजन के बाद अजीत जोगी के समय कॉंग्रेस की आंतंकपूर्ण सरकार के चलते 15 वर्षों तक कॉंग्रेस को जनता ने सरकार से बाहर कर दिया था, लेकिन अब भूपेश बघेल की कॉंग्रेस की 4 वर्षों की सरकार भ्रष्टाचार व अराजकता की नई परिभाषा गढ़ रही है। विकास के सारे कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, प्रदेश में न तो सड़क बन रही है और न प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि सड़क चिरचारी से खोभा दूरी लगभग 7 कि.मी. की सड़क की दयनीय स्थिति के चलते उन्हें पहुंचने में 1 घण्टा लग गया, सड़क पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नागरिकों पर 1 लाख करोड़ रु. से अधिक कर्ज लेकर कर्ज से ग्रसित कर रहे हैं तथा मात्र तथाकथित छत्तीसगढ़िया के नाम पर लोगों को ठगने व गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। शराबबंदी का तो पता नहीं, इसके विपरीत घर पहुंच सेवा सरकार दे रही है। ऐसी बेशर्म सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प प्रदेश की जनता ने ले लिया है।

इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव, महामंत्री जिला भाजपा, एम.डी. ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, चन्द्रिका प्रसाद डडसेना जिला उपाध्यक्ष, ललिता चन्द्रवंशी जिला मंत्री, कैलाश शर्मा जिला मंत्री, जगजीत सिंह भाटिया आर.टी.आई. गोपाल साहू मंडल अध्यक्ष, कुमर्दा, गुलाब गोवस्वामी अध्यक्ष मंडल चौकी, संजय पटेल, शेखर भारद्वाज व पदमभूषण साहू सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य, भेषबाई साहू उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा, दीनदयाल साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, बोधन साहू महामंत्री कुमर्दा, कांति साहू, राजेश सिंगी पूर्व जिला मंत्री, भुनेश्वर साहू, मनीष जैन, नैनसिंह पटेल, धनेश्वर कोर्राम, किसुनलाल साहू जनपद सदस्य, रामेश्वर ध्रुव, रामानंद चंद्रवंशी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभी लोगोंने पूरे उत्साह के साथ खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस को हराने का संकल्प भी श्री मिश्रा की उपस्थिति में लिया तथा रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि खुज्जी विधानसभा की जनता कांग्रेस के प्रशासन से मुक्त होने के लिए छटपटा रही है।

Related Articles

Back to top button