कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

शासकीय दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के जिला एवं ब्लॉक संगठन में हुआ नव- पदाधिकारियों की नियुक्ति।

शासकीय दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के जिला एवं ब्लॉक संगठन में हुआ नव- पदाधिकारियों की नियुक्ति।

*कवर्धा -* गुरुवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय बैठक रखा गया, जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष का नए सिरे से चुनाव किया गया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया एवं प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवगठित पदाधिकारी का कार्य 3 वर्ष का होगा तथा निर्वाचित मनोनीत पदाधिकारी को संगठन के प्रति समर्पित भाव से सक्रियता दिखानी होगी अन्यथा उनका पदावनति भी किया जा सकेगा।

सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों में संयोजक योगदत्त साहु,मनोज दुबे एवं लक्ष्मण भट्ट- जिला संरक्षक, लक्ष्मीकांत साहू – जिलाध्यक्ष, नंद कुमारी साहू – उपाध्यक्ष, शेरसिंह कोसले- कोषाध्यक्ष, विशेष बंजारे – महासचिव, मानचंद साहू- सचिव, इमरानखान – सहसचिव, एवं कृष्णा कुमार नामदेव बने जिला मीडिया प्रभारी।

साथ ही कबीरधाम के चारों ब्लॉक में पदाधिकारीयों का घोषणा किया गया, जिसमें राम गणेश निषाद – कवर्धा, शाहिद खान – लोहारा, नरोत्तम यादव- बोड़ला, विजय धृतलहरे – पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष बने।

प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे एवं प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया ने सभी उपस्थित दुकानदार को संबोधित करते हुए कहा राशन दुकान संचालन में विभिन्न समस्या से जुझ रहे हैं दुकानदार उपभोक्ता से जुझते है और विभाग के अलावा जनप्रतिनिधि पत्रकार आदि से जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं ऊन हालत में जबकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना पुरी तरह से हाईटेक है आनलाईन बेवस्था हो चुकी है पर दुकानदार की आमदनी मनरेगा मजदूर से भी कम का है सरकार इस पर विक्रेता और संचालको का आर्थिक सुधार करने में पहल नहीं करती है तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी दुकानदारों को एक साथ किया जा रहा है और बडी आंदोलन अख्तियार किया जायेगा वर्तमान समय विभाग पुरी तरह भंडारण और आबंटन को चरमरा दी है जिससे उपभोक्ताओं को सही समय पर आबंटन अनुसार राशन दुकानदार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं पर इस अबेवस्था में दुकानदार का कोई गलती नहीं है पर दोषी उपभोक्ता दुकानदार को समझती है इस कारण दुकानदार को जागरूक कर संगठित करने मुहिम चलाई जा रही है और खाद्य विभाग को बेवस्था में सुधार करने संघ आवेदन निवेदन सब कर चुकी है पर भी प्रशासन और सरकार कोटेदारों का समस्या हल नहीं किया आमदनी बढ़ाने में कोई कदम नहीं उठाई तो शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ 1 सितंबर से हड़ताल करने छत्तीसगढ़ के 15 हजार दुकानदार को आहवान भी कर रही है आज के बैठक में कबीरधाम जिला के सभी दुकानदारों ने संघ के निर्देश पर चहने शपथ भी लिया है।

Related Articles

Back to top button