कवर्धाछत्तीसगढ़

लगातार 21 वर्षों से भोरमदेव पद यात्रियों को रेगांखारखुर्द में पंडाल लगा कर जलपान कराती है जिला प्रेस क्लब कवर्धा ।

लगातार 21 वर्षों से भोरमदेव पद यात्रियों को रेगांखारखुर्द में पंडाल लगा कर जलपान कराती है जिला प्रेस क्लब कवर्धा ।

कवर्धा -: श्रवण मांस के प्रथम सोमवार को कबीरधाम जिला के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि प्रशासन द्वारा कवर्धा नगर के प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर से छत्तीसगढ़ के खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव मंदिर के प्रसिद्ध भोलेनाथ मंदिर में जल अभिषेक करने कांवरिया सैकड़ो की संख्या में पदयात्रा करते हुए भोरमदेव तक जाती है और भोरमदेव मंदिर भगवान भोलेनाथ को जल अभिषेक कर अपने मनोकामना पूर्ण करने प्रार्थना करती है यह परंपरा कबीरधाम से लगातार अनवरत जारी है ।

इस परंपरा अनुसार इस वर्ष भी प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि आम नागरिक स्कूल छात्र छात्राओं द्वारा डीजे के साथ भोले बाबा के भक्ति भाव से बूढ़ा महादेव कवर्धा से 7:00 बजे प्रातः जल अभिषेक कर पदयात्रा भोरमदेव के लिए निकली जिसे अगवाई करने कवर्धा के विधायक व छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया पूजा जल अभिषेक कर विजय शर्मा विधानसभा सत्र के लिए रवाना हुए फिर यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ किया और इन पदयात्रियों को जगह-जगह नगर के धर्म प्रेमी नगरवासी, ग्रामवासी पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा स्वागत पंडाल लगा कर सम्मानित किया जाता है और नाश्ता चाय पानी व विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने अलग-अलग स्थान में पंडाल लगाया जाता है और इन यात्रियों की सेवा की जाती है ।

उसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे श्याम टंडन ईश्वर कुंभकार आदिल खान आयुश वर्मा व अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार 21 वर्षों से कांवरियों को प्रथम सोमवार के टेंट लगाकर चाय पानी स्वल्पाहार कराई जाती है इस वर्ष भी जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे श्याम टंडन आदिल खान आयुश वर्मा पार्षद चुनवा खान एडवोकेट जुगेश चन्द्रवंशी व अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार 21 वां साल से सतत सेवा का कार्य किया गया और जितने भी कांवरिया उस रास्ते से गुजरे सभी को चाय पानी के लिए आग्रह कर चाय पानी स्वल्पाहार कराई गई है।

जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सेवा पंडाल में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि के अलावा बडी संख्या में स्कुल छात्र छात्राओं के साथ आम नागरिक भी जिला प्रेस क्लब कवर्धा के पंडाल में चल रहें सेवा को ग्रहण कर सेवा भाव को सराहा है।

Related Articles

Back to top button