कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

वनांचल के प्राथमिक शाला रहमान कापा में निकाली गई जन-जागरूकता रैली।

वनांचल के प्राथमिक शाला रहमान कापा में निकाली गई जन-जागरूकता रैली।

पंडरिया – विकासखंड अंतर्गत संकुल बिरकोना के वनांचल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में आज स्कूली बच्चों ने मौसमी बीमारी, डायरिया, डेंगू, मलेरिया, सर्पदंश से बचाव हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर के नेतृत्व में बच्चे हाथों में पोस्टर लिए, नारे लगाते हुए जैसे मलेरिया के लक्षण चार- कंपकंपी, सिर दर्द, उल्टी, बुखार। डायरिया- बार बार हो दस्त, पानी पियो मस्त। सर्पदंश – अगर दिखे दो निशान, जहरीले सांप का है पहचान। डेंगू – आंखे गला हो लाल, हड्डी सिर दर्द का कष्ट।

मच्छर के उत्पत्ति वाले स्थान को करना है नष्ट। स्वास्थ्य केंद्र में रक्त जांच कराएं, मलेरिया होने पर निःशुल्क उपचार पाएं। आदि विभिन्न नारों के साथ ग्राम का भ्रमण कर शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। ताकि वे इस प्रकार के गंभीर बीमारियों से सचेत रहें। शिक्षक ने बताया कि मच्छर कही भी ठहरे हुए पानी में पनपता है जो एक जगह स्थिर हो जाता है। बारिश का मौसम चल रहा है लोग इस बात का ध्यान रखें कि उनके आसपास पानी जमा होने ना पाए।

Related Articles

Back to top button