कवर्धाछत्तीसगढ़

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा का बैठक रायपुर मे समपन्न

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा का बैठक बड़ा अशोक नगर शंकराचार्य विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर मे आहुत किया गया था ।

बैठक का शुभारंभ यदुवंशियो के अराध्य देव श्री कृष्ण के तैल चित्र पर माल्यार्पण व गुलाल अभिषेक कर आरती गायन किया गया । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ बैठक की मुख्य अतिथि श्री प्रवीण यदु, अध्यक्षता परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र यदु संरक्षक, रविशंकर यदु सलाहकार, विजय यदु,संतोष यादव, सरोज यादव ,भागीराम यादव, जोहत राम यादव,सरोज यादव सलाहकार ,डा हरनारायण यदु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ,रामजीवन यादव, संतोष यादव अध्यक्ष रायपुर राज, मनी राम महासचिव रायपुर राज, हरीराम यदु थे ।आरती पश्चात स्वागत किया गया ।साथ ही प्रदेश से आये युवा साथियों एवं वरिष्ठ जन ने बारी बारी से अपना परिचय दिया ।एवं स्वलपाहार पश्चात बैठक मे निम्न प्रस्ताव रखा गया एवं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । छ: संभाग में सर्वप्रथम रायपुर संभाग प्रभारी बसंत राम जीवन यदु , शुभम् यदु ,महासमुंद प्रभारी भोजराम यादव ,दुर्ग संभाग प्रभारी सत्येंद्र यादव,रविनारायण यदु,जितेन्द्र यदु,सरोज यादव,रवि यादव बालोद, राजनांदगाँव संभाग-प्रभारी विजय यादव,बस्तर संभाग प्रभारी रविशंकर यादव को बनाया गया है ।सभी संभाग प्रभारीयो को राज अध्यक्षों के साथ एक समिति गठित किया जावेगा।समिति अतिशीघ्र राज ,नगर ईकाई ब्लाक ईकाई जिला ईकाई युवा प्रकोष्ठ का गठन पूर्ण करेगी।साथ ही संगठन पश्चात सदस्यता शुल्क पर निर्णय लेगी। माप दंड तय कर प्रतिभा सम्मान किया जावेगा। सम्पूर्ण इकाईयों के गठन पश्चात प्रादेशिक युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ।जाति जनगनणा पर विचार किया गया है ।नरोत्तम यदु (व्याख्याता ) प्रदेश महासचिव ने आय व्यव प्रस्तुत किया गया। मूख्यअतिथि शीप्रदीप यदु ने समाज हित मे सदैव उपस्थित होने की बात कही साथ ही सभी साथी यादवों को एकजुट होने की अपील की।श्री जोहत राम यदु सलाहकार ने अपने उदबोधन में कहाँ कि युवा प्रकोष्ठ का गठन समाज के आधार स्तंभ है ।जो 2005से निरंतर सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है । जो प्रशंसनीय है

तिथियों के उदबोधन पश्चात्र प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमानंद यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहाॅ की आज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ सभी राज पार मे युवा प्रकोष्ठ ,जिला ईकाई नगर ईकाई गठन प्रकिया हेतु लगातार दौरा कर रहा है ।जिसमें सभी का विशेष सहयोग मिल रहा है । बैठक मे अंबागढ़ चौकी, गंडई, जगदपुर, बालोद, गरियाबंद, भांटापारा,बेमेतरा, राजिम, रायपुर , दुर्ग, एवं विभिन्न जिलों से आये स्वजातीय जन युवा प्रकोष्ठ के बैठक में आप सभी ने अपने बहुमूल्यू समय निकालकर समाज हित मे अपनी उपस्थिति दिये । भिषण गर्मी मे आपकी उपस्थिति समाज को एक नयी दिशा देगी जब – जब युवा प्रकोष्ठ की बैठक व कार्यक्रम आयोजित होता है तो आप सभी की पावन उपस्थिति युवा प्रकोष्ठ को मिलता रहे। उक्त बैठक में बसंत रामजीवन यदु किंसुक यादव आशीष , पेखन, रवि यादव,भोजराम, गोविन्द, अशोक मुकेश, नवीन,रूपेश,संत कुमार,विजय यदु,संतोष, जितेन्द्र, रेखराम, टोमन,लालचंद, सतीश,रवि यदु,बी पी यदु जिलाध्यक्ष बेमेतरा, डाॅ रविनारायण यदु बीरेन्द्र यदु,सत्येंद्र, राजू,सूर्यकांत, विजय यादव सुरेश ,उग्रसेन जिलाध्यक्ष गरियाबंद, जितेश, ढपेन्द्र टाकेश्वर भागीरथी,ज्ञान प्रकाश,महेश यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजिम,सच्चिदानंद, नीवीश तेजराम,मुकेश , करण एवं समाजिक जन उपस्थिति थे ।कार्यक्रम का संचालन नवीन यदु ,नरोत्तम यदु ने की ।

Related Articles

Back to top button