कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

“एक पेड़ मां के नाम” प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में किया गया वृक्षारोपण 

"एक पेड़ मां के नाम" प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में किया गया वृक्षारोपण 

पण्डरिया- वनांचल के शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान में छत्तीसगढ़ राज्य में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत विद्यालय परिसर में अपनी मां के सम्मान में विद्यालय परिसर में कदंब, जामुन, आंवला, आम, अमरुद, कटहल करौंदा, नीम आदि फलदार और छायादार पौधा रोपण किया गया। इस अभियान अंतर्गत लगे पौधे जननी और जन्मभूमि के रिश्ते को एक नई पहचान देंगे। अपनी मां के नाम पौधरोपण जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है, हमारा पालन पोषण करती है, वैसे ही प्रकृति भी हमारे लिए जीवनदायिनी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। इस मुहिम से हम सभी को जुड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान जरूर देना चाहिए। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत पेड़ लगाने आग्रह किया गया। इस मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। प्रदेश में एक पेड़ मां नाम का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। हर इंसान पौधरोपण कर पुण्य कमा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राएं, शिक्षक सत्येन्द्र नाथ प्रताप सिंह, लता चांदसे, तुलसी धुर्वे, मनोज धुर्वे, गणेश धुर्वे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button