कवर्धाछत्तीसगढ़

राहुल गांधी जी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दी शुभकामनाएँ व बधाई*

राहुल गांधी जी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दी शुभकामनाएँ व बधाई*

रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने देश के युवा नेता राहुल गांधी जी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं और कहा कि पिछले 10 वर्षों से लगातार राहुल गांधी जी केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करने में एक मजबूत सांसद की जिम्मेदारी निभाई और अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में नई जवाबदारी का निर्वहन करते हुये पूरी ईमानदारी और दुगुनी ताकत से इंडिया गठबंधन की आवाज को बुलंद करते हुये सदन में नेता विपक्ष की जवाबदारी को बखूबी निभायेंगे।

विकास उपाध्याय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार के गलत फैसले का विरोध राहुल गांधी जी ने किया, चाहे वह किसानों के लिए बने काले कानून की बात हो, मनमर्जी से जीएसटी की जो दर लागू की गई उसकी बात हो या फिर नोटबंदी जैसे मुद्दे हों। राहुल गांधी जी सदन में इंडिया गठबंधन के साथ 140 करोड़ जनता की आवाज बुलन्द करेंगे।

Related Articles

Back to top button