कवर्धाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के उपस्थिति में जिला कबीरधाम की बैठक हुई संपन्न

कवर्धा -: आज जिला प्रेस क्लब कबीरधाम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी दोपहर 12:00 बजे पहुंचे जिनके स्वागत में कबीरधाम जिला के श्रमजीवी पत्रकार संघ व जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी रायपुर रोड गुरु नाला के पास प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी का स्वागत सत्कार किये और वही से काफिला के साथ जिला प्रेस क्लब भवन तक शहर के मेन गलियों से गुजरते हुए पहुंचे , जहा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ठाकुर महासचिव डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर ने स्वागत कर मंचाशीन करायें ।

ज़िला प्रेस क्लब के सभा हाल में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कबीरधाम जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव के आदेशानुसार जिला महासचिव विजय कुमार धृतलहरे ने सम्मान एवं परिचय कार्ड वितरण समारोह का संचालन किया महासचिव विजय धृतलहरे ने संचालन कर सभा में उपस्थित अतिथियों जिसमें छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ठाकुर डी एन योगी संरक्षक डां. मिर्जा का सम्मान उपस्थित बोडला के पदाधिकारी बसंत नामदेव मोहन कश्यप दिपक माग्रे व साथीयों पंडरिया से संजू तिवारी अतुल बर्गाह श्याम टंडन इलयाश खान भरत पाठक व साथी नेऊर से महादेव सोनी कुंडा से बसंत निर्मलकर महली से कश्यप कवर्धा से आदिल खान रसिद कुरैशी जलेश साहू सुर्या गुप्ता पप्पू ठाकुर व साथी पिपरिया सहसपुर लोहारा के बडी संख्या में उपस्थित पत्रकार साथियों से स्वागत सत्कार अतिथियों का कराया।

इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के करकमलों से डां. मिर्जा के आई टेक लैब व न्युज चैनल कार्यालय का अवलोकन कराया जहा डां. मिर्जा ने अवस्थी जी का श्री फल व शाल भेट कर सम्मान किया तत्पश्चात समारोह में संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने कबीरधाम जिला पत्रकार संघ को आपसी भाईचारा सामंजस्य स्थापित करने की बात कही तो निर्मल सलूजा ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का हीत करने वाला संगठन मात्र छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को बताया और डॉ मिर्जा ने शायराना अंदाज़ में पत्रकारों का मनोरंजन किया और पत्रकारिता जगत को जनमानस का रंक्षक बताया वही अजित चन्द्रवंशी ने कबीरधाम जिला में पत्रकारों का यह संगठन के बिते कार्यकाल को याद करते हुए सुक्षाव दिया एक बार कवर्धा में पत्रकारों का सम्मेलन कराने की बात कही तो जिला महासचिव विजय धृतलहरे ने पत्रकारों के अधिमान्यता में रुकावट को दूर कराने की बात कही फिर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को परिचय कार्ड वितरण किया जहा प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा व साथी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया फिर मुख्यातिथि अरविंद अवस्थी ने संबोधन में पत्रकारों को बताया प्रदेश में अनेक संगठन बना है पर पत्रकारों का हित सिर्फ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की कदम उठाती है पहले भी उठाई जिससे पत्रकारो का 5 लाख रुपए तक का बीमा होता था बीच में सरकार बदली संगठन के आपसी सामंजस्य कमजोर हुई नियम बदला अब दो लाख का बीमा होता है जिसे सिघ्र स्वास्थ्य बीमा व पत्रकार संरक्षण कानुन बनाने संघ संघर्ष कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट तक फाईल चली गई है जहा से सिघ्र रिजल्ट आ जायेगा और पत्रकारों का रंक्षा और मजबुती के साथ होगी इसके लिए पत्रकारों को संगठित और जागरुक होनी की आवश्यकता बताई वही संजू तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्रकार आयोग गठन सरकार से कराने की मांग की है जिसको अवस्थी जी ने सरकार से मांग करने की बात कहते हुए सभी सुझावों को मानते हुए सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के समापन में जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम समापन की घोषणा जिला महासचिव विजय धृतलहरे ने किया इस अवसर पर जिला भर से बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button