कवर्धाछत्तीसगढ़

24 ऊंगली वाले नवजात आज जिला अस्पताल कवर्धा में जन्म लिया जीसे देख सब रह गये दंग ।

24 ऊंगली वाले नवजात आज जिला अस्पताल कवर्धा में जन्म लिया जीसे देख सब रह गये दंग ।

कवर्धा -: आम तौर पर इन्सान को प्रकृति ने सब पहले से निर्धारित तौर पर शरीर एवं सभी अंग से सजा कर ही मां के गोद से जन्म होता है जीसमे दो हाथ दो पैर 20 उंगली नाक मुंह आंख कान इत्यादि पर इस अंगों में तनिक भी फेर हुआ तो आश्चर्यजनक माना जाता है और जन्म लिए हुए इन्सान का कहानी बन जाता है और जो भी उस ब्यक्ति को देखें वह आश्चर्यचकित रह ही जाता है वैसे ही आज जिला अस्पताल में ग्राम राम्हेपुर निवासी एक मां ने नवजात को जन्म दी तो मां बाप एवं परिवार की खुंशी फुले ना समा रहें थें।

पर उस वक्त असहज महसूस करने लगे जब नवजात शिशु का दोनों हाथ का उंगली पांच के जगह 6 -6 दिखा और पैर के भी उंगली पांच के स्थान पर 6-6 उंगली दिखाई दिया यानी नवजात शिशु के दोनों हाथ दोनों पैर में 5 के हिसाब से 20 उंगली ही प्रकृति के निर्धारित सुंदर अंग माना जाता है पर ग्राम राम्हेपुर निवासी मां दिलेश्वरी पति प्रहलाद डहरिया के आज जन्मे बच्चा के 6-6 यानी 24 उंगली वाले बच्चे देख कर सब भवचक रह गये अस्पताल में देखने वाले सभी आश्चर्यचकित रह गए हैं।

Related Articles

Back to top button