पंडरिया -: पंडरिया क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका भावना बोहरा अपने विधानसभा के सभी मतदाता एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव से पूर्व आसवासन दी थी कि उनके हर सुख-दुख कार्य में वह बराबर भागीदारी के साथ उनके साथ उपस्थित रहेंगीं इस भावना को मतदाता एहसास कर भारी मात्रा में भावना बोहरा की समर्थन में पंडरिया विधानसभा के मतदाता दिखाई दिए और बड़े अंतर से उन्हें विजयी घोषित कराए हैं।
बीते समय भावना बोहरा की जिम्मेदारी क्षेत्र के मतदाता के अलावा पार्टी ने भी उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप थी इस कारण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के घर दुख सुख के कार्यक्रम में शिरकत करने में विलंब हुई इसलिए अब पार्टी की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने के पश्चात अब क्षेत्र में भावना बोहरा सक्रिय रूप से जुट गई है और अपने कार्यकर्ताओं को उनके नजदीक व उनके अभिभावक होने का एहसास दिलाने जुट गई है इसी कड़ी में पंडरिया के पास ग्राम पुसेरा में भाजपा के कार्यकर्ता फूल सिंह मिरे की मां का देहांत कुछ महीना पहले हुई थी उस समय शोक संवेदना करने भावना बोहरा नहीं पहुंच पाई इस कारण आज फूल सिंह मिरे के घर उनकी माता को अपनी शोक संवेदना प्रस्तुत करने और कार्यकर्ता के भावना की कमी महसूस ना हो एहसास दिलाने फूल सिंह मिरे के घर पहुंच कर उनकी मां को अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार वालों से भेंट मुलाकात कर उन्हें दिलासा प्रदान की है ।
और अपनी उनके साथ उपस्थित होने का एहसास दिलाई है इसी तरह पुसेरा में एक भाजपा कार्यकर्ता गुप्ता जी के यहां भी स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही उनके हाल-चाल जानने उनके निवास पहुंची और तबियत के संबंध में जानकारी चाहीं,ग्रामीणों द्वारा भावना बोहरा को पानी का समस्या से अवगत कराया गया जिस पर भी त्वरित पी एच ई विभाग को संपर्क किया गया और हर संभव पानी का व्यवस्था करने निर्देश दी है।इसी तरह पंडरिया में भी अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं के घर हुए दुख सुख कार्यक्रम में शिरकत की और अपनी उपस्थित कार्यकर्ताओं को साथ होने का एहसास दिलाई है इसी तरह आगे भी अब भावना बोहरा को क्षेत्र के मतदाता अपने पास हर उनके समस्या पर खड़ी पायेंगे उनकी कमी नहीं होगी और त्वरित समस्या का समाधान भी करायें जायेंगे ।इस अवसर पर पंडरिया क्षेत्र के बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थें !