कबीरधाम (कुकदुर) सोमवार को पिकअप वाहन में घटित भीषण सड़क दुर्घटना जिसमे 19 लोगो की मृत्यु एवं 4 लोग घायल हुए, के मद्देनजर आज 21.05.2024 को पुलिस/परिवहन/रोड एजेंसी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है| इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किया जाना है|
निरीक्षण में पाया गया की दुर्घटना का वास्तविक कारण माला वाहक गाड़ी में सवारियों को भर कर ले जाना, एवं पिकअप के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से दुर्घटना घटित हुई है| भविष्य में संभावित दुर्धटनाओ को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निर्णय लिया गया की माल वाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपी वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही घटना स्थल एवं आस पास संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया है| संयुक्त टीम के द्वारा कुकदूर के आगरपानी घाटी में जाकर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया है| संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान अंतर विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष एआईजी श्री संजय शर्मा पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं आरटीओ अधिकारी श्री मोहन साहू, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी एसडीओ श्री ओ पी उपाध्याय, यातायात से एएसआई श्री विक्रांत गुप्ता, प्रधानआरक्षक 119 राजेश गौतम, आरक्षक 496 राजकुमार तिवारी, आईरेड से श्री महेंद्र कौशिक एवं थाना कुकदूर के एएसआई प्रहलाद चंद्रवंशी एवं स्टाफ द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र के बाहपानी घाटी में हुए पिकअप द्वारा सड़क दुर्घटना का घटनास्थल के संयुक्त निरीक्षण में उपस्थित रहे|