कवर्धाछत्तीसगढ़
Trending

पंडरिया सहित जिले के गन्ना उत्पादक किसान 23 को भरेंगे हुंकार

किसान हुंकार रैली किसानों के हक अधिकार की लड़ाई -रवि चंद्रवंशी

नया शेयर,शेयर ट्रांसफर, बोनस, शक्कर,नया कारखाना सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापान

कुंडा दामापुर छेत्र में नयी शक्कर कारखाना की मांग

शेयर दो या सत्ता छोड़ो नारे के साथ 23 के मैदान पर उतरेंगे- रवि चंद्रवंशी

किसान हुंकार रैली जनपद कार्यालय के पास से निकलकर SDM कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा

 

पंडरिया- पंडरिया छेत्र गन्ना उत्पादक छेत्र होने के कारण यहाँ के किसानों की मुख्य फसल गन्ना ही है जिसको खरीदने के लिए 2 सरकारी शक्कर कारखाना और लगभग 400 गुड़ फैक्टरियां संचालित है, परन्तु किसानों के सामने अपने उत्पाद सम्बधी समस्या का समाधान कभी खत्म नही होता,किसानों को हर समय गन्ने का भुगतान, बोनस की मांग,रिकवरी राशि की मांग, शेयर की मांग सहित अन्य कारणों हमेशा सड़क की लड़ाई लड़ते देखा जाता रहा है, अब किसान जोगी कांग्रेस के युवा नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी के निवेदन पर 23 जनवरी को पंडरिया शहर में किसान हुंकार रैली की माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को हमेशा अपने हक अधिकारों के लिए सड़क पर आकर संघर्ष करना पड़ा है तब कही किसानों को राहत मिली है।आज भी वही स्थिति में है जो किसान भाई पूर्व में नया शेयर लेने से वंचित हो गए थे ऐसे किसानों को नया शेयर मीले ताकि वो भी अपना गन्ना उचित मूल्य पर कारखानों में बेच पाए।इसके लिए पिछले कई वर्षों से सरकार से मांग निवेदन किया जा रहा है परंतु आज तक कोई सुनवाई नही हुई इसीलिए किसान भाई 23 जनवरी को अपने अधिकारों के लिए किसान हुंकार रैली निकालकर अपनी एकता का परिचय देंगे ताकि हमारी मांग सरकार जल्द से जल्द पूरा करे नही तो भविष्य में अनचाहे परिणाम के लिए तैयार रहे।

चंद्रवंशी ने बताया कि किसान हुंकार रैली मुख्य रूप से 7 मांगो को लेकर होगा,जिसमे….

1.जिले के दोनो सहकारी शक्कर कारखाना में शेयर से वंचित किसानों को तत्काल नया शेयर प्रदान करे व किसानो को स्वेच्छा से शेयर ट्रांसफर का अधिकार मिले।

2.नया शेयर प्रदान होने तक गुड़ फैक्ट्रियों में बेचने वाले किसानों को भी राज्य सरकार बोनस राशि प्रदान करे।

3.गन्ने की बढ़ती उत्पादकता को देखते हुए कुंडा-दामापुर क्षेत्र के किसानों के लिये नई शक्कर कारखाना खोली जाये।

4.किसान भाईयों को शेयर के आधार पर रियायती दर से मिलने वाली शक्कर वितरण तत्काल प्रारंभ हो ।

5. वर्ष 2021-22 का बोनस की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी करने के पश्चात् भी किसानों को पिछले 3 महीनों से नहीं दिया जा रहा है, तत्काल बोनस की राशि जारी हो ।

6.गन्ना विक्रय करने के 15 दिवस के अंदर गन्ने की मूल राशि का भुगतान किसानों को किया जावें।

7.सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना की पेराई क्षमता 2500 मैट्रिक टन से बढ़ाकर 3500 मैट्रिक टन किया जावे।

7 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को सामुदायिक भवन जनपद कार्यालय के पास आयोजित किसान हुंकार रैली में किसानों की आवाज बुलंद करने, किसानों की मांग को पंडरिया से लेकर रायपुर विधानसभा की पटल तक पहुचाने जोगी कांग्रेस के मुखिया श्री अमित जोगी जी उपस्थित रहेंगे, जिसमे आप सभी किसान भाइयों की की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

Related Articles

Back to top button