कवर्धा -: ना जाने कवर्धा कितने लासों का गणना करायेगा कहा नहीं जा सकता लगातार मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं लें रहा है इसके पीछे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक खपत शराब कही ना कही सबसे बडा कारण लगता है अभी 19 लांस का अंतिम संस्कार ही नहीं हो पाया कवर्धा के समिप घुघरीकला के राजु राजपुत पिता जगदीश राजपूत उम्र 35 वर्ष के खेत में बनी झोपड़ी में संदीग्ध अवस्था में लांस मिली है।
प्रथम दृष्टी देखने से राजू राजपूत के गले में निशान हत्या की ओर इशारा करता है पुलिस अपने कस्टडी में मामला को ले लिया है जांच पड़ताल चालूं हो गई है फिर हाल कवर्धा में मौत का कहर जारी है