छत्तीसगढ़पंडरिया

अमरपुरी सेमरकापा धाम में पहाड़ी ऊपर जैतखाम का हुआ स्थापना,1जून को लगेगा भव्य मेला।

पंडरिया के ग्राम सोनपुरी के आश्रित गांव सेमरकापा में अमरपुरी धाम के नाम से प्रख्यात पहाड़ी ऊपर सतनामी समाज के द्वारा सतनाम के प्रतीक जैतखाम का स्थापना किया गया।इस अवसर पर सतनामी समाज के सैकड़ो लोग विधि विधान से पूजा अर्चना कर लगभग दो सौ मीटर ऊंची पहाड़ में जैतखाम का स्थापना किया।

मानना है कि बाबा गुरुघासीदास एक संत को सपने में उक्त जगह पर आये थे बाद में देखने पर वहां बाबा जी का चरण पादुका जैसे चिन्ह मिले, तब से सतनामी समाज के लोग उक्त स्थल को पवित्र रूप में मान रहे है और अब यह एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो रहा है,वही उक्त स्थल पर 1 जून को भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है जहाँ गुरुमाता दीदी प्रियंका जी ,पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर व जनपद पंचायत पंडरिया की अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे। यहां बताना लाजमी होगा उक्त स्थल काफी मनोरम व देखने योग्य है और यह स्थल दो बड़े पहाड़ के बीचों बीच स्थित है जो लोगों को सहज ही अपने ओर आकर्षित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button