कवर्धाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को नेशनल कराटे चैंपियनशिप में एक बार फिर रोशनी, पुष्पांजली बंजारे अपणां ने पहला मेडल दिलाया।

छत्तीसगढ़ को नेशनल कराटे चैंपियनशिप में एक बार फिर रोशनी, पुष्पांजली बंजारे अपणां ने पहला मेडल दिलाया।

इन तीन बेटियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम रौंशन किया 

कम बेटा से ना बेटी होती…हर काम में आगे होती…

बेटा ही कुलपति होती…लोगन विचार ये छोटी… 

मोर धन्य सावित्री/लक्ष्मी बेटी……..

यह सिद्ध कर दिया

इनके माता पिता सोनम जयप्रकाश बंजारे ने कहे सभी मानवतावादी संतो गुरुओं महापुरुषों के संघर्षों में से खासकर डॉ अम्बेडकर के संवैधानिक अधिकार के कारण संभव हो पाया।

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ की तीन बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड में लगातार जीत हासिल कर ब्रांस मेडल पर कब्जा जमाया।

9 से 12 मई 2024 तक आयोजित देहरादून उत्तराखंड के मल्टीपरपस गांऊंड हॉल में आयोजित कराते प्रतियोगिता सीनियर कैटेगरी में इन तीन बेटियों ने छत्तीसगढ़ को पहला मेडल दिलाया। हमारे कबीरधाम जिला को प्रथम मैडल दिलाकर गौरवान्वित/रौशन करने वाली रोशनी बंजारे पुष्पांजलि बंजारे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

उक्त कराटे चैंपियनशिप में इनके प्रदेश पदाधिकारी अध्यक्ष विजय तिवारी कोषाध्यक्ष कोच डी रमेश सर कार्यकारी अध्यक्ष बी ब्रम्हाया नायडू सचिव कमल तालुकदार एवं महिला कोच हर्षा साहू राजेश सर आदी ने बधाई शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button