हमारा सौभाग्य है कि हम भक्त माता कर्मा के कुल में जन्मे: चोवाराम साहू।
कवर्धा। जिले की स. लोहारा तहसील अंतर्गत ग्राम कोयलारी में गत 14 अप्रैल को साहू समाज की कुल देवी भक्त माता कार्मा की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत जहां रविवार की दोपहर 12 बजे से स्थानीय भक्त माता कर्मा मंदिर में विधिवत पूजा पाठ, कलश यात्रा व अन्य अनुष्ठानो के साथ मूर्ति स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्ना कराया गया वहीं शाम को रामायण का आयोजन किया गया। सातों राज के अध्यक्ष छबिलाल साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चतुर साहू, चोवाराम साहू,घासी साहू, डरबन साहू, सुखचरण साहू, झा साहू, मदन साहू, बृजलाल साहू, गोवर्धन साहू, गोविंद साहू, मेखा लाल साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अतिथि चोवाराम साहू ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म कृष्ण भक्त माता कर्मा के कुल में है।