Uncategorized

रवि चंद्रवंशी के माता जी की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि अर्पित करने परसवारा पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ।

समाज के बीच पंगत में बैठकर किया भोजन, इस सादगी के कायल हुए लोग

समाज के बीच पंगत में बैठकर किया भोजन, इस सादगी के कायल हुए लोग।

पंडरिया – पंडरिया जनपद पंचायत में वर्तमान सदस्य श्री मति मिला चंद्रवंशी (युवा नेता रवि चंद्रवंशी की माता जी) जिनका असामयिक स्वर्गवास हो जाने से पूरे पंडरिया क्षेत्र सहित जिले में शोक की लहर थी, जिनकी तेरहवीं कर्यक्रम में छत्तीसगढ़ शाशन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी सहित प्रदेश व जिले से समाज वरिष्ठ व नेता गण शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

रवि चंद्रवंशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी माँ के स्वर्गलोक प्रस्थान के बाद आप सभी वरिष्ठजनों, युवा साथियों व परिवारजनों ने मुझे अपने बेटे, भाई, मित्र के रूप में जो स्नेह दिया है,अपनी शोक संवेदनाओ के साथ मेरी माँ को जो श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं उसके लिए मैं आप सभी का बहुत बहुत आभारी हूँ।

मेरी अम्मा की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी सहित सामिल अन्य समस्त आदरणीयजनों का बहुत बहुत धन्यवाद,भगवान भोलेनाथ से हर पल एक ही प्रार्थना है कि मेरी माँ को अपनी चरणों में स्थान देवे

कार्यक्रम में भूपेश बघेल जी के साथ सर्व कुर्मी समाज अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी जी, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर जी, पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी जी, महेश चंद्रवंशी जी,बिसेसर पटेल जी,नीलकंठ चंद्रवंशी जी, जिला अध्यक्ष होरी साहू जी, लालबहादुर चंद्रवंशी, तुकाराम चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल, वरिष्ठ नंदलाल चंद्राकर,पारस बंगानी, गुरुदत्त शर्मा,काशीनाथ सिंह, मनीष शर्मा, घनश्याम साहू ,तुलस कश्यप, राम विलास चंद्रवंशी, चंद्रकुमार सोनी, कल्याण सिंह, अधिवक्ता नवल किशोर पांडे,विशाल शर्मा, भास्कर देवांगन,मनीष श्रीवास्तव, कौशल चंद्राकर, सुभाष पूरी गोस्वामी,लक्ष्मण चंद्रवंशी, शत्रुहन चंद्रवंशी,लालजी चंद्रवंशी दाऊ कोमल चंद्रवंशी ,बरसानो चंद्रवंशी,योगेस्वर चंद्राकर,डॉ संतोष,जगदीश चंद्रवंशी, कमल चंद्रवंशी,जलेश चंद्रवंशी युवा चद्रनाहू अध्यक्ष वीरेन्द्र चंद्रवंशी कैलास चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी सहित समाज व छेत्र समस्त आदरणीय जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button