कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

सगौनाडिह के किसान चंदूलाल काटलें का धान नवागावटिकैत के समिति प्रबंधक ने किया गड़बड़ी जांच कार्यवाही की मांग।

सगौनाडिह के किसान चंदूलाल काटलें का धान नवागावटिकैत के समिति प्रबंधक ने किया गड़बड़ी जांच कार्यवाही की मांग।

पंडरिया -: पंडरिया विकास खण्ड के सहकारी समिति द्वारा धान खरीदी सेंटर नवागावटिकैत के समिति प्रबंधक के उपर ग्राम सगौनाडिह के एक वृद्ध अनपढ़ किसान ने लिखित शिकायत कलेक्टर को देते हुए जांच और कार्यवाही की मांग करते हुए बताया है।

चंदुलाल काटले का अगुंठा छाप होने का फायदा उठाकर समिति प्रबंधक द्वारा चंदूलाल के धान में हेराफेरी कर दिया है चंदुलाल काटले ने बताया है 40 किलो के भर्ती बना कर घर से ओ कुल260 कटे धान समिति लें गया था जिससे समिति के डाटा आपरेटर योगेश चन्द्राकर फणीश्वर प्रभारी जगन्नाथ तौल वाहक संतोष द्वारा मिली भगत कर 69कट्टे तौल कर 27.82 कियुन्टल मात्र तौल किया और 191 कट्टे धान तौला ही नहीं गया है और किसान चंदूलाल अनपढ़ होने का लाभ उठाकर 40 किलो की भर्ती 191 कट्टा धान को अफरा तफरी कंर दिया है

अगर किमत की दृष्टि से देखें तो 76.40कियुनटल धान होता है और 3100 रुपया के भाव से देखें तो 236840 रुपया का चुना लगा दिया गया नवागांव टिकैत के समिति प्रबंधक,आपरेटर,फड प्रभारी तौल कर्ता मिलकर गड़बड़ी कर दिए हैं अब किसान दर-बदर भटक रहा है इसलिए की उनके मेहनत की धान गड़बड़ी का शिकार हो गया है इसलिए कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी को लिखित पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए उनके सभी 260 कट्टे धान का किमत दिलाने मांग किया है पर अब तक प्रशासन द्वारा पीड़ित किसान को राहत नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button