बसपा संस्थापक मान्यवर काशीराम साहब ने नारा दिया था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जो बहुजन की बात करेगा वह इस देश में राज करेगा
आज 75 साल के आजादी में इन मनुवादी पार्टी बीजेपी कांग्रेस ने बहुसंख्यक खासकर हमारे पिछड़े समाज को हमेशा पिछाड़े रखने का काम किया है छत्तीसगढ़ लोकसभा टिकट वितरण से आज स्पष्ट नजर आता है
पहले रानी के पेट से जन्म लेने वाला राजा बनता था आज लोहे के पेटी EVM मशीन से राजा पैदा हो रहा है भारत का विश्व स्तरीय संविधान डॉ अंबेडकर के संघर्ष द्वारा प्रजातंत्र में पिछड़ों को 52% हिस्सेदारी देने के बाद भी जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी देने का काम कांग्रेस बीजेपी ने नहीं किया। हमारे बहुसंख्यक लोगों को भी उनपर आशा त्यागने की जरूरत है आज विचार करने की जरूरत है जो आपकी हक अधिकार की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी हमेशा से लड़ती आ रही है इस पर चिंतन करने की जरूरत है बहुजन हिताय को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है इस देश व पिछड़ों को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने दूसरे नंबर पर बीजेपी ने पिछाडे रखा।