पंडरिया -: पंडरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा समाज प्रमुखों से समर्थन स्वरूप आशिर्वाद मांगने सतनामी समाज के साथ बैठक की है सतनामी समाज के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे सतनामी समाज के कार्यकर्ता एवं समाज के वरिष्ठ गण मान नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिन्होंने चर्चा कर बताया सतनामी समाज को अब तक किसी भी राजनीतिक दल महत्व नहीं दिया है खाली वोट बैंक के रुप में उपयोग किया और बाहर रखा है ।
सतनामी समाज अधिकांश कांग्रेस के तरफ अपना मत को दिया पर कांग्रेस आज तक सतनामी समाज का उत्थान तो छोड दो सम्मान तक नही दिया है बस मतदाता समझ का अनुपयोगी बना कर रख दिया है समाज में नवयुवक साथी पढ़े लिखे समझदार लोग हैं अब बात सब समझ रहे हैं इसलिए आरक्षण स्थान पर सतनामी समाज को टिकट तो देना संविधान की मजबूरियां है लेकिन अनारक्षित सीट पर सतनामी समाज का क्या वजूद है समाजवादी भारतीय समझती है और अब राजनीतिक दल किसी भी समाज को अपना एक स्थाई बोर्ड बैंक समझ कर उपयोग कर दूर करने की जो आदत बनी है वह अभी भी अगर समझती है तो यह उचित नहीं होगा।
समाज भाजपा को भी वोट करती है कांग्रेस को भी वोट करती है बसपा को भी वोट करती है और जहां उन्हें उचित लगे वहां वोट करती है और यही संविधान में अधिकार है आदमी अपनी स्वतंत्रता के आधार पर वोट करेगा किंतु जिस पार्टी को समाज ज्यादातर समर्थन देती है वह भी सतनामी समाज को अपना होने का स्वीकार नहीं करती और ना किसी प्रकार के ओहदे में बैठाना पसंद करती है एक सामान्य सदस्य के रूप में एक मतदाता के रूप में बना कर रखती है यही हाल अगर बोहरा समाज को रखने में सोचती है तो सतनामी समाज आपको क्यों सहयोग करें यह सवाल पर बोहरा ने सतनामी समाज को विश्वास और यकीन दिलाई है कि सतनामी समाज इतनी बड़ी संख्या में पंडरिया विधानसभा में है तो समाज उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती है तो बोहरा भी सतनामी समाज का खूब सम्मान और ख्याल रखेगी इसीलिए सतनामी समाज से उन्होंने आशीर्वाद लेने समाज प्रमुखों से आग्रह किया है ।
समाज के उपस्थित लोगों ने चर्चा कर भावना बोहरा के भाव से यकीन करते हुए समाज को धोखा नहीं होगा इस आशा के साथ आशीर्वाद प्रदान करने का वचन दिया है और समाज भावना बोहरा को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी यह भी उन्हें वचन दिया है साथ ही सतनामी समाज अपील किया है समाज के लोगों को की जिन्होंने सतनामी समाज का सम्मान का ख्याल रखा है उनहे समाज आशीर्वाद प्रदान करें ।