भाजपा पब्लिक सेवा के लिए चुनाव लड़ती है जबकि कांग्रेस स्वयं के मेवा के लिए चुनाव लड़ती है जनता से अपील सेवा करने वाले को चुनें ।
पंडरिया -: पंडरिया विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी भावना बोहरा को सपोर्ट करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देर शाम पंडरिया के स्कूल प्रांगण में पहुंचे जहां हजारों हजारों की भीड़ कई घंटा इंतजार करते बैठे रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो घंटा विलंब से पहुंचते ही सीधा संबोधन करने माइक पकड़ लिए और विलंब होने के लिए भारी भीड़ को माफी मांगते हुए अपनी बातों को जनता को संबोधन किया।
और अपने संबोधन में जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को आधे हाथों लेते हुए भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बताया जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में भूपेश बघेल के 36 वादों को गिनाते हुए वादा खिलाफी का भी आरोप लगाए वहीं शराब कोयला गोबर घोटाला को मुद्दा बनाया वहीं कांग्रेस पार्टी को स्वयं की सेवा के लिए चुनाव लड़ने की बात कही तो दूसरे तरफ भारतीय जनता पार्टी को जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ने की बात कही है इसलिए हजारों की संख्या को भाजपा से प्रत्याशी भावना बोहरा को जिताने अपिल किया और विकास करने की गारंटी कहा है।
सभा को संबोधन डॉक्टर सियाराम साहू करते हुए भावना बोहरा को भारी मतों से जीताने की अपील किया ,साथ ही पंडरिया पुर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा मोतीराम चंद्रवंशी का पहचान भाजपा है और भाजपा के लिए ही मोतीराम काम करता है और काम करेगा कोई भी व्यक्ति अफवाह या मिस गाइड करता है कि मोतीराम चंद्रवंशी भाजपा का विरोध या भाजपा के प्रत्याशी भावना बोहरा के विरोध कर रहा है तो यह बिल्कुल गलत बात है और मुझे भाजपा ने पंच से लेकर विधायक तक बनाया है मेरी पहचान भारतीय जनता पार्टी है और भावना बोहरा को अधिक से अधिक वोटो से जीताने की अपील मतदाता ,पार्टी के कार्यकर्ता ,पार्टी के पदाधिकारी सभी को अपील किया है ।
वही भावना बोहरा कार्यक्रम में उपस्थित सारे मतदाता से मिलकर हाथ जोड़ते हुए वोट देकर भारी मतों से जीताने प्रार्थना की है ।